शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, वीडियाे वायरल करने के नाम पर जेवर हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, वीडियाे वायरल करने की धमकी देकर जेवर हड़पने के मामले में आसपुर पुलिस ने गाेल गांव निवासी एक आराेपी काे गिरफ्तार किया। दरअसल, 9 फरवरी को पीडि़ता ने आसपुर पुलिस काे एक रिपाेर्ट देकर बताया कि वर्ष 2017 से आरोपी गोल निवासी रफीक पुत्र गफ्फार मुसलमान शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीस तोला सोना, 50 तोला चांदी व करीब दो लाख रुपए हड़प लिए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू करते हुए पुलिस ने आराेपी काे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से अभी पूछताछ जारी है।
