Home News Business

राजस्थान पेंशनर मंच की चेतावनी-दशहरे से पहले दवाइयां नहीं मिली तो धरना देंगे

Banswara
राजस्थान पेंशनर मंच की चेतावनी-दशहरे से पहले दवाइयां नहीं मिली तो धरना देंगे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| राजस्थान पेंशनर मंच जिला की बैठक शनिवार को 11 बजे कृषि भवन कलेक्टर परिसर में नाथूलाल पाटीदार वशिष्ठ अतिथि, राजेश शर्मा, हमीद खां जोया, मदन सिंह चौहान व महेश पंड्या की अध्यक्षता में आयोजित की। जिसमें बताया कि मेडिकल डायरियां अगले हफ्ते जयपुर से मंगाई जाकर वितरण की जाएगी। तेजपाल जैन मीडिया प्रभारी ने बताया कि पेंशनर जो कि सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते हैं उनके लिए कोष कार्यालय में स्थापित पेंशनर शाखा द्वितीय मंजिल पर चल रहा है, उसे नीचे कमरे में स्थापित किया जाए।

महात्मा गांधी अस्पताल में पेंशनर के लिए अलग से कक्ष बना हुआ है, उसमें नर्सिंग कर्मी को बैठाया जाने और आरजीएचएस के तहत दवाइयां नहीं मिलने से पेंशनरों में काफ़ी रोष व्याप्त है। अगर दशहरा पूर्व मेडिकल फर्मों ने दवाइयां उपलब्ध नहीं कराई तो जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। विट्ठल यादव महामंत्री ने संचालन किया।

आभार राजकुमार दोषी, नारायण लाल कोषाध्यक्ष ने जताया। बैठक में ओम प्रकाश भाटी, कैलाश चंद्र मेहरा, राजेंद्र कुमार जैन, बाबूलाल नागर, नारायण लाल व्यास, शंकर लाल यादव, सैयद मोहम्मद, अब्दुल वाहिद, जनार्दन राय नागर, नयना जैन, विनीता दीक्षित, बृजनंदन दीक्षित, एके वाजपेयी सहित अन्य मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×