Home News Business

शराब तस्करी, आबकारी टीम ने की कार्रवाई, 31 कार्टन बीयर व मदिरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Banswara
शराब तस्करी, आबकारी टीम ने की कार्रवाई, 31 कार्टन बीयर व मदिरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

कोटड़ा

आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गुरुवार देर रात कोटड़ा थाना क्षेत्र के सड़ा गांव से बोलेरो में भरी 31 कर्टन बियर एवं मदिरा को जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गोगुंदा आबकारी निरीक्षक शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि कोटड़ा एवं गोगुंदा के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में आए दिन एक स्थानीय तस्कर की ओर से दूसरे क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात नाकाबंदी की गई।

इसमें एक बोलेरो वाहन में भरी 25 कार्टून बियर व 6 कार्टून मदिरा के साथ अभियुक्त सड़ा मानोता का फला निवासी सुरेश पुत्र बाबूलाल पारगी एवं लक्ष्मण पुत्र हवजी पारगी को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया।

शम्भू सिंह राठौड़ के अनुसार प्रथम दृष्टया पूछताछ में सामने आया कि जब्त बीयर एवं मदिरा कोटड़ा से बोलेरो गाड़ी में भरकर सड़ा गांव में आरोपी नारायण पुत्र चैनाराम पारगी के घर पर खाली की जानी थी एवं वहां से आस-पास क्षेत्र में सप्लाई की जाने की योजना थी। उक्त नामजद फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए धरपकड़ प्रयास जारी है। उक्त नामजद फरार आरोपियों को गिरफ्तार होने पर अवैध मदिरा के सम्पूर्ण सप्लाई चैन का खुलासा किया जाएगा।

आबकारी निरीक्षक राठौड़ ने कहा कि आबकारी टीम की धरपकड़ एवं कार्रवाई को देखकर आरोपी रावजी पुत्र नानाजी जाति-पारगी, निवासी-मानोतो का फला, सड़ा थाना कोटड़ा, नारायण पुत्र चौनाराम जाति-पारगी, उपेन्द्र उर्फ नरेन्द्र पुत्र कमलजी जाति-मीणा, निवासी-बुझा, डैया, पुलिस थाना पानरवा, लक्ष्मण लाल पुत्र नानाजी जाति-पारगी, निवासी-मानोतों का फला, सड़ा, पुलिस थाना कोटड़ा मौके से फरार हो गए। उक्त फरार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। आबकारी टीम के जमादार शम्भू सिंह देवड़ा, शिवलाल सिपाही, होमगार्ड लोकेश गवारिया, विजय गुर्जर, जमनाशंकर आदि ने अहम भूमिका निभाई।

शेयर करे

More news

Search
×