चुनाव लड़ने के लिए फर्जी मार्कशीट पेश की
अरथूना। रैयाना लैम्पस के वार्ड 10 में महिला आरक्षित वार्ड में रमीला पाटीदार ने आठवीं पास की फर्जी मार्कशीट पेश कर नामांकन भरा। इस मार्कशीट को कांट छांट कर रमीला के नाम प्रस्तुत की। जो राकेश पाटीदार की है। मूल दस्तावेज साथ छेड़छाड़ करने, फर्जी दस्तावेज पेश करने व धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट वर्षा पंचाल ने अरथूना थाने में दर्ज करवाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।