Home News Business

उप चुनाव के लिए रवाना हुए पोलिंग दल:2 सरपंच और 11 वार्ड पंच के चुनाव मंगलवार को

Banswara
उप चुनाव के लिए रवाना हुए पोलिंग दल:2 सरपंच और 11 वार्ड पंच के चुनाव मंगलवार को
@HelloBanswara - Banswara -

जगपुरा सरपंच की दुर्घटना में मृत्यु और अमरथून सरपंच के इस्तीफा देने से खाली हुईं सीटें

जिले में 2 सरपंच और 11 वार्ड पंच के मंगलवार को उप चुनाव होने हैं। एक दिन पहले सोमवार दोपहर को पोलिंग दल चुनाव स्थल के लिए रवाना हुए। खास यह रहा कि पोलिंग दल रवाना होने के पहले सूचना थी कि एक जीप में 16 लोग पोलिंग बूथ के लिए रवाना होंगे। इस सूचना के तुरंत बाद पोलिंग ऑफिसर और स्टाफ ने तपती दोपहरी में खड़ी जीपों के भीतर खुद की सीटें संभाल ली।

वह करीब एक घंटे तक सीट से चिपके रहे। इस डर से कि वह हट गए तो दूसरा व्यक्ति सीट पर कब्जा कर लेगा। आखिरकार चुनाव विभाग ने व्यवस्था में सुधार किया। पोलिंग स्टाफ को एक जीप में भेजा, जबकि चुनाव सामग्री और रिजर्व पार्टियों के लिए अलग से बस की व्यवस्था की।

गौरलतब है कि उपचुनाव में जगपुरा सरपंच की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जबकि सरकारी नौकरी लगने के कारण अमरथून सरपंच ने इस्तीफा दिया था। वहीं वार्ड पंच में भी ऐसे ही कारणों के चलते पद रिक्त हुए थे। इससे पहले 22 सितम्बर को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से इन जगहों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई थी।

एक वाहन में 16 जनों के जाने की सूचना पर तपती गर्मी में भी सीट पर बैठा पोलिंग स्टाफ।
एक वाहन में 16 जनों के जाने की सूचना पर तपती गर्मी में भी सीट पर बैठा पोलिंग स्टाफ।

यहां पर होंगे चुनाव

  • वसूनी (कुशलगढ़) वार्ड नंबर 2
  • मड़कोला मोगजी (आनंदपुरी) वार्ड नंबर 2
  • सेरनगला (आनंदपुरी) वार्ड नंबर 3
  • नवाघरा (अरथूना) वार्ड नंबर 1
  • लोहारिया (गढ़ी) वार्ड नंबर 12
  • बामनपाड़ा (घाटोल) वार्ड नंबर 11
  • भीमपुर (गढ़ी) वार्ड नंबर 5
  • छोटी पड़ाल (घाटोल) वार्ड नंबर 7
  • पाड़ीकला (बांसवाड़ा) वार्ड नंबर 3
  • डकारकुंडी (गढ़ी) वार्ड नंबर 1
  • बाकानेर (कुशलगढ़) वार्ड नंबर 3
  • जिला निर्वाचन कार्यालय।

यहां निर्विरोध चुने गए वार्ड पंच

पंचायत समिति का नामग्राम पंचायत का नामवार्ड नंबर
आनंदपुरीनाहरपुरा1
अरथूनाटामटिया राठौड़7
गढ़ीभीमपुर5
गढ़ीकोटड़ा बड़ा6
तलवाड़ालोधा5
तलवाड़ाफाटीखान केवड़िया5
बांसवाड़ानवागांव1
बागीदौराजल्दा6
गांगड़तलाईआमरियापाड़ा7
घाटोलघाटोल18
घाटोलदेवदा1
घाटोलरघुनाथसिंह का गढ़ा6
कुशलगढ़बगायचा1
कुशलगढ़बगायचा7
कुशलगढ़देवदासाथ2
चुनाव ड्यूटी को लेकर तैयार जीप।
चुनाव ड्यूटी को लेकर तैयार जीप।
शेयर करे

More news

Search
×