Home News Business

शराब से भरी पिकअप जप्त, शराब माफियो में मची खलबली

Banswara
शराब से भरी पिकअप जप्त, शराब माफियो में मची खलबली
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के घोड़ी तेजपुर में प्रतापगढ़ नम्बर की बोलेरो गाड़ी में 10 क्रेट दारू भरकर प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा की आते समय घोड़ी तेजपुर चौकी प्रभारी दिग विजय सिंह ने मय जाप्ता के साथ घोड़ी तेजपुर पुल तेज गति से पार करते समय पीछा कर गाड़ी रुकवाई तो गाड़ी में शराब भरी हुई मिली पूछने पर जवाब देने में आनाकानी करते नजर आए तो चौकी प्रभारी ने बोलेरो शराब को जपत कर पुलिस चौकी लेकर आये।अब चालक से शराब तस्करी से जुड़ी जानकारी जुटा रही हैं।

By Kishen Sen

शेयर करे

More news

Search
×