Home News Business

लूट-चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश 

Banswara
लूट-चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश 
@HelloBanswara - Banswara -

वागड़ क्षेत्र व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर एसपी से मिलकर बताएगा परेशानी

पालोदा, गनोड़ा, लोहारिया, मोटागांब, आसोड़ा समेत 1 के गांवों में लूट और चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर वागड़ क्षेत्रीय व्यापार संघ ने रविवार को आपातकालीन बैठक रखी। इसमें व्यापारियों ने क्षेत्र में लूट और चोरी की बढ़ती बारदातों का पुलिस द्वारा अब तक खुलासा नहीं करने, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश जताया! साथ ही लूट व चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा करने, क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने को लेकर कलेक्ट' और एसपी से मुलाकात करने की बात कही। व्यापार संघ ने बताया कि 20 सितंबर 2020 को सेनावासा से लोहारिया आ रहे व्यापारी विकास जैन से लूटपाट की घटना भीमपुर के पास हुई, 25 सितंबर 2022 को पालोदा में सूने मक्कान के ताले तोड़कर चोर जेवर व नकदी ले गए, 6 सितंबर 2022 को जैन मंदिर मोटागांव में दानपात्र से नकदी व चांदी के जेबर चोरी, 3 दिन पहले कंब्इ॒या मोड़ पर व्यापारी पर तलवार से हमला कर जैग में रखी 3 लाख नकदी व सोने चांदी के जेवर लूट लिए। 4 दिन पहले पालोदा मॉडल स्कूल के बाहर रखी शिक्षक की बाइक चोरी हो गई, कुछ माह पहले गनोड़ा में दुकान पर बैठी वृद्धा के गले से दो बदमाश चेन खींचकर ले गए, आसोड़ा में सूने मकान के ताले तोड़कर नकदी व सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए। इन सभी बारदातों का अब तक का नहीं हुआ। व्यापारियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने व सभी मामलों में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। बैठक में वागड़ क्षेत्र व्यापार संघ के अध्यक्ष ऋषभ शाह चंदूजी का गड़ा, उपाध्यक्ष नदामीलाल गांधी मोटागांव, जयप्रकाश मनोडिया गनोड़ा, महामंत्री महेश कोठारी मोटागांव, संगठन मंत्री मनीष जैन भीमपुर, कोषाध्यक्ष वैद्या दिनेश कुमार बामनपाड़ा, सच्छि राजेश गनोड़ा निलेश जैन लोहारिया राजेंद्र मोटागांव. समेत पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×