Home News Business

मैन्यू के अनुसार नहीं बन रहा था पोषाहार, प्रभारी को किया पाबंद

Banswara
मैन्यू के अनुसार नहीं बन रहा था पोषाहार, प्रभारी को किया पाबंद
@HelloBanswara - Banswara -

जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा शम्मे फरोज बतुल अंजुम ने शनिवार को घाटोल ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों को अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने राउमावि गुंदेलापाड़ा, राप्रावि भुखियापाड़ा (सोनामगरी),पीईईओ दुकवाड़ा अधीनस्थराउप्रावि टामटिया में शाला संबलनके तहत संबलन प्रदान किया।डीईओ ने संबलन के दौरानकक्षाकक्ष में जाकर विद्यार्थियों सेवार्तालाप कर उनके शैक्षणिक स्तरकी जांच कर उनके कक्षा अनुरूपस्तर का आकलन किया।

उन्होंनेविद्यालय में शैक्षणिक के साथआई सिटी लेब, सह शैक्षणिकगतिविधियों, प्रधानमंत्री पोषणशक्ति निर्माण योजना, मुख्यमंत्रीबाल गोपाल योजना के तहतविद्यालय में उपलब्ध खाद्यान्न,मिल्क पाउडर के भंडारण- कीव्यवस्था, योजना से संबंधितदस्तावेजों का अवलोकन किया।राप्रावि भुखियापाड़ा में मैन्यू केअनुसार भोजन नहीं पाए जाने परसंबंधित प्रभारी को भविष्य में मैन्यूअनुसार भोजन बनवाने पाबंदकिया। इस अवसर पर संस्था प्रधानप्रभुलाल बरगोट, शंकरलाल बारोट,हरीशचंद्र सिंह चौहान, बापूलाल,अरविंद खेरवासिया मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×