अब शिक्षक बच्चाें काे गांव-गांव, माेहल्लाें में जाकर पढ़ाएंगे
बांसवाड़ा प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना की प्रथम व द्वितीय लहर के दौरान प्राथमिक शिक्षा के बालकों के लिए शिक्षण कार्य ऑनलाइन रहा।विभाग द्वारा समय समय दिए गए आदेशों की स्माइल एक व दो के तहत गृह कार्य देने तथा वर्कबुक के जरिए कक्षा 1 से 5 के बालकों का शिक्षण कार्य पूरा करने में शिक्षकों ने अपने कर्तव्य का बखूबी पालन किया। लेकिन यह सभी ऑफलाइन शिक्षा का स्थान नहीं ले सकता। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का मानना है कि प्राथमिक शिक्षा के कक्षा 1 से 5 तक के बालकों की गत सत्र एक भी दिन ऑफलाइन कक्षा नहीं चलने से बालक अपनी कक्षा स्तर के अनुरूप शिक्षा के मूलभूत व मुख्य उद्देश्य को पूरा नहीं कर पाया है। सीखने के प्रतिफल को प्राप्त नहीं कर पाना चिंताजनक है। यह बात प्रदेशाध्यक्ष सम्पतसिंह ने संगठन की संभाग स्तरीय वर्चुअल बैठकों में कही।
अासपास रहने वाले बच्चाें काे पढ़ाएंगे : संगठन के 9 संभागों की बैठकों में अपने कार्यकर्ताओं व शिक्षकों से आह्वान किया कि वे जिला व ब्लाॅक स्तर पर तत्काल बैठकें कर प्राथमिक शिक्षा के कक्षा 1 से 5 तक के बालकों के लर्निंग गेप को कम करने की एक योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति के लिए अध्यापन के पुनीत कार्य मे लग जाएं। इसके लिए संगठन के शिक्षक जिस गांव व शहर में निवासरत है उसके आसपास रहने वाले बालको को सत्र पर्यन्त निःशुल्क अध्यापन करवाएंगे।वैक्सीन के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू : प्रदेश संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा ने कहा कि वैक्सीन को बौद्धिक संपदा के अधिकार कानून व पेटेंट से मुक्त करवाने के लिए ऑनलाइन लिंक पर स्वदेशी जागरण मंच के यूनिवर्सल असेस टू वैक्सीन एंड मेडिसिन के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर अभियान जारी हैं। इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री महेंद्र लखारा, प्रदेश महिला मंत्री डॉ.अरुणा शर्मा ,प्रदेश मंत्री रवि आचार्य एवं सभी प्रदेश उपाध्यक्ष ने संबोधित किया।
भामाशाह तैयार कर उपलब्ध कराएंगे शिक्षण सामग्रीगांव में निवासरत सेवानिवृत्त शिक्षकों से सहयोग लेकर उनके माध्यम से भी गांव के पृथक-पृथक मोहल्लों में अध्यापन कार्य प्रारम्भ करवाएं। शिक्षक उनको आवश्यक मदद व समस्या समाधान भी करेंगे। भामाशाह तैयार कर शिक्षण सामग्री , वर्क-बुक भी उपलब्ध करवाएंगे। बालको की समस्याओं को दूरभाष से प्राप्त कर उनकी समस्याओं को यथासंभव दूर करेंगे। इसके अतिरिक्त कुछ प्रोजेक्ट की सूची बनाकर प्रोजेक्ट वर्क भी देंगे। प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने संगठन के 9 संभागों की सम्पन्न हुई बैठकों जिला कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के शिक्षकों द्वारा हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्य किए जाते रहे है।