धुलंडी पर थाने में हुआ गैर नृत्य:धोती, शर्ट, पैर में घुंघरू बांध कर 100 से अधिक लोग थिरके, पुलिस बोली - हर साल थाने में ही गैर खेला जाता है

धुलंडी के दिन थाने के भीतर हुए गैर नृत्य का वीडियो अब सामने आया है। हाथों में तलवारों, धारिए और लट्ठ लेकर यहां 100 से अधिक लोग जमकर गैर खेलते दिख रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर इस नृत्य का आनंद ले रहे हैं। मामला इसलिए चर्चा में है कि जिला कलेक्टर ने होली, धुलंडी से शीतला सप्तमी तक जिले में धारा 144 लगा रखी है। पुलिस इसे समाज विशेष की परंपरा बता रही है।

दरअसल, होली के बाद 10 दिनों तक बांसवाड़ा में गैर नृत्य खेलने की खासतौर पर आदिवासी समाज में परंपरा है। इस दौरान परंपरागत वेशभूषा में आम आदमी धोती, शर्ट, पैर में घुंघरू, चश्मा, हाथ में नंगी तलवार और डंडा लेकर गैर खेलता है। थाने के भीतर इस तरह से गैर खेलने का वीडियो पहली बार सामने आया है।

कलेक्टर के ऐसे आदेश
होली को देखते हुए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने 15 मार्च 2022 को आदेश के तहत त्योहार पर धारा 144 लागू करते हुए निषेधाज्ञा जारी की थी। इसमें स्पष्ट किया गया था कि होली, धुलंडी और शीतला सप्तमी तक शांति व्यवस्था को लेकर जिले की सीमा में कोई भी व्यक्ति विस्फाेटक पदार्थ, गड़ासा, फरसा, तलवार, भाला, चाकू, छूरी, बरछी, गुप्ती, खाकरी, वल्लभ, कटार और धारिया व लट्ठ जैसे हथियार सार्वजिनक स्थानों पर लेकर नहीं घूमेगा न ही प्रदर्शन करेगा और न ही साथ लेकर चलेगा।

हर साल करते हैं गैर
इधर, मामले में घाटोल DSP कैलाशचंद्र ने बताया कि थाने में गैर करने की परंपरा यहां वर्षों से चल रही है। हर साल थाने में ही गैर खेला जाता है। इधर, मामले में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
