Home News Business

सरपंच-वार्डपंच चुनाव में पहली बार प्रचार के लिए 9 दिन मिलेंगे

Banswara
सरपंच-वार्डपंच चुनाव में पहली बार प्रचार के लिए 9 दिन मिलेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

इस बार सरपंच के लिए मतदान इवीएम से हाेगा
 

इस बार हाेने वाले पंचायतीराज चुनाव में सरपंच अाैर वार्डपंच प्रत्याशियाें काे पहली बार मतदान से पहले प्रचार करने के लिए 9 दिन का समय मिलेगा।
राज्य चुनाव अायाेग ने इस बार सरपंच का चुनाव इवीएम के जरिए कराने का निर्णय लिया है। वहीं वार्डपंच के लिए मतदान मतपत्र व मतपेटी के जरिए ही हाेगा। बेलेट पेपर के मुद्रण के बाद इवीएम मशीनों काे तैयार करने के लिए कुछ दिनाें का समय लगता है। इसके बाद इन इवीएम काे पाॅलिंग पार्टियां काे उपलब्ध करा मतदान केंद्र तक भिजवाने में भी चाहिए। जेसे में चुनाव अायाेग ने पहले चरण में सरपंच और वार्डपंच प्रत्याशी के लिए नामांकन जमा कराने की तिथि 7 जनवरी व मतदान के लिए 17 जनवरी तय की है। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन तिथि 13 जनवरी व मतदान 22 जनवरी तय किया है। जैसे में सरपंच और वार्डपंच प्रत्याशियों काे इस बार चुनाव प्रचार के लिए करीब नाै दिनाें का समय मिल जाएगा। जबकि इससे पूर्व तक सरपंच पद के प्रत्याशी काे चुनाव प्रचार के लिए समय नहीं मिल पाता था।
नामांकन जमा कराने के तत्काल बाद जांच व चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाते थे। इसके अगले ही दिन मतदान हाेने से प्रत्याशी काे उन्हें अवंटित चुनाव चिह्न से मतदाताओं काे अवगत कराने के लिए पूरा समय नहीं मिल पाता था। अब उनके पास चुनाव चिह्न अवंटित हाेने के मतदान के बीच के अाठ दिनाें का समय हाेगा। ऐसे में वे व्यवस्थित तरीके से चुनाव प्रचार कर अपने चुनाव चिह्न से मतदाताओं काे अवगत करा सकेंगे। वहीं मतदाताओं काे भी सरपंच प्रत्याशियों के बारे में इतनी अवधि में पूरी जानकारी मिल सकेगी।

शेयर करे

More news

Search
×