Home News Business

बिना मास्क पहने मिले 100 से अधिक लाेगाें के चालान काटे, पेनल्टी की राशि वसूली

Banswara
बिना मास्क पहने मिले 100 से अधिक लाेगाें के चालान काटे, पेनल्टी की राशि वसूली
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर व अास-पास के क्षेत्र में काेराेना संक्रमण के बढ़ते केस व काेराेना से बचाव के लिए सरकार की अाेर से अनिवार्य किए गए मास्क, साेश्यल डिस्टेंसिंग अादि नियमाें की अवहेलना कर लापरवाही बरतने पर गुरुवार शाम एसडीएम परबतसिंह चूंडावत के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

डीएसपी गजेंद्र सिंह राव, काेतवाली प्रभारी सीअाई माेतीराम सारण, अांबापुरा तहसीलदार दिनेश गाैतम के साथ ही पुलिस व डीएसटी के जवान, विभिन्न स्थानाें पर पुलिस व प्रशासन की चार टीमाें ने मुख्य मार्गाें पर संयुक्त कार्यवाही की। शाम 7 से 9 बजे तक चली इस कार्यवाही में पुलिस ने बिना मास्क के पाए गए 66 जनाें के खिलाफ चालान काट कर पेनल्टी की राशि वसूली। इसी तरह एसडीएम ने 17 व अांबापुरा तहसीलदार ने 23 चालान बनाए। बिना मास्क वाले ग्राहक काे सामान देने पर एक दुकानदार के खिलाफ भी चालान बनाया गया है। एसडीएम चूंडावत ने बताया कि राज्य सरकार ने हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है। काेराेना अभी गया नहीं है। यदि काेई व्यक्ति संक्रमित नहीं है अाैर मास्क नहीं पहन रहा है ताे उसके संक्रमित हाेने की अाशंका बढ़ जाती है। व्यक्ति संक्रमित है अाैर मास्क पहने हुए नहीं है ताे अन्य लाेगाें काे संक्रमित कर सकता है। एेसे में अामजन के स्वास्थ्य की रक्षा व जागरूकता के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।

शेयर करे

More news

Search
×