Home News Business

मनोज सिंह दूसरी बार चुने गए बार अध्यक्ष:अजीत सिंह चौहान को 13 वोटों से दी मात, तरुण कुमार सचिव चुने गए

Banswara
मनोज सिंह दूसरी बार चुने गए बार अध्यक्ष:अजीत सिंह चौहान को 13 वोटों से दी मात, तरुण कुमार सचिव चुने गए
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में बार एसोसिएशन के गुरुवार को हुए चुनाव में मनोज सिंह चौहान को अध्यक्ष पद पर विजेता रहे। मनोज 13 वोट से विजेता घोषित हुए हैं। वहीं प्रतिद्वंदी अजीत सिंह चौहान को 148 वोट मिले। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला चला। अंत तक वोटों की गणित उलझी दिखाई दी। इधर, चुनाव परिणामों में सचिव पद के लिए तरुण कुमार को 112 वोट मिले, जो निकटतम प्रतिद्वंदी से केवल 10 वोट से आगे रहे। सहसचिव के लिए 207 वोट लाकर दिलीप कुमार गामोट ने प्रतिद्वंदी को 107 वोट से मात दी। यहां मुकाबले में सामने रहे मोहम्मद समीम को केवल 100 वोट ही मिले। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन को 173 मत मिले, जो निकटतम प्रतिद्वंदी इसरतउल्लाह खान से 48 अधिक थे। सदस्य के तौर पर दिनेश जोशी और मुकेश को विजेता घोषित किया गया। तीसरे उम्मीदवार के तौर पर सैय्यद साबिर को यहां 68 वोट मिले। चुनाव परिणाम की घोषणा शाम करीब पौने 6 बजे हुई। इसके साथ ही कलेक्ट्री परिसर में उत्साहित वकीलों ने अध्यक्ष को बधाइयां देनी शुरू की। बाद में ढोल नगाड़ों के साथ में जुलूस निकाला गया।

विजेता मनोजसिंह चौहान का फूल माला पहनाकर स्वागत करते अधिवक्ता।
विजेता मनोजसिंह चौहान का फूल माला पहनाकर स्वागत करते अधिवक्ता।

आमने-सामने थे चौहान
बार के इस बार में चुनाव में खास बात यह रही कि दोनों ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पूर्व में बार अध्यक्ष रह चुके थे। उन्होंने दूसरी बार इस चुनाव में भाग्य अजमाया था। वहीं दोनों का सरनेम भी चौहान था। चुनाव के दौरान अजीत सिंह मतगणना कक्ष के बाहर चक्कर काटते दिखाई दिए तो मनोज सिंह उनकी टेबल पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के बीच परिणाम आने का इंतजार करते देखे गए।

जिला कलेक्ट्रेट के बार एसोसिएशन कक्ष में मतगणना करते हुए चुनाव अधिकारी एवं अन्य।
जिला कलेक्ट्रेट के बार एसोसिएशन कक्ष में मतगणना करते हुए चुनाव अधिकारी एवं अन्य।

कांटे का रहा मुकाबला
अध्यक्ष के अलावा सचिव पद को लेकर यहां कांटे का मुकाबला दिखा। वहीं सहसचिव और कोषाध्यक्ष के लिए विजेता घोषित किए गए उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतराल अपेक्षा के हिसाब से बहुत ज्यादा रहा। चुनाव में अध्यक्ष पद के तीसरे उम्मीदवार मोहनलाल मईड़ा के खाते में भी एक वोट गया है, हालांकि मोहनलाल ने एक दिन पहले ही चुनाव से रिटायर्ड होने की घोषणा की थी। उन्होंने मनोजसिंह को समर्थन किया था।

यह रही वोटों की गणित

पदउम्मीदवार का नामवोट मिले
अध्यक्षमनोजसिंह चौहान161

अजीतसिंह चौहान148

मोहनलाल मईड़ा01
सचिवतरुण कुमार अड़ीचवाल112

मोबिन खान102

प्रवीणचंद्र सुथार95
कोषाध्यक्षराजेंद्र कुमार जैन173

इसरतउल्लाह खान125
सहसचिवदिलीप कुमार गामोट207

मोहम्मद समीम खान100
सदस्यदिनेश जोशी150

मुकेश198
शेयर करे

More news

Search
×