लॉक डाउन ने सुधरी खान-पान की आदत, इस आदत को हमेशा के लिए अपनाएं : आचार्य सुनील सागर

प्रतापगढ़। शहर के बगवास के जैन मंदिर में विराजित आचार्य सुनील सागर महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान व्यासनाओं और खान-पान की जो आदत लॉक डाउन की वजह से छुटी है उसे जीवन में आगे भी उतारने की बात कही है। आचार्य ने अपने प्रवचन के दौरान जो लोग बाहर के खान-पान के चक्कर में घर का सात्विक खाने को छोड़ देते और बाजार की गलत व्यासनाओं का सेवन करते है उन्हें लॉक डाउन में जो आदत लोगों की सुधरी है उसे जीवन में उतारने की बात कही है। सुनील सागर महाराज ने प्रवचन में लॉक डाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर भी व्यंग करते हुए कहां की जो व्यक्ति इस कोरोना महामारी को मामूली मान कर घरों से बाहर घूम रहे है वह व्यक्ति सबसे बड़ा मूर्ख है। आचार्य ने बताया कि इस बीमारी से अच्छे राजनेता, संगीतकार भी प्रभावित हो गए है अच्छे अच्छे धनवान का अभिमान भी इस बीमारी ने तोड़ दिया है। ऐसे में आचार्य ने लोगों से बेवजह घर से नहीं निकलने ओर इस महामारी से बचने के लिए सरकार के बनाए गए नियमों की पालना करने की बात कही है।