Home News Business

गुजरात चुनाव में बढ़ी शराब तस्करी, इसलिए बांसवाड़ा, डूंगरपुर व उदयपुर की टीमों की संयुक्त कार्रवाई

Banswara
गुजरात चुनाव में बढ़ी शराब तस्करी, इसलिए बांसवाड़ा, डूंगरपुर व उदयपुर की टीमों की संयुक्त कार्रवाई
@HelloBanswara - Banswara -

नाव से पहुंची पुलिस, 30 हजार ली. वॉश, ३5 भट्टियां तोड़ी

पड़ौसी गुजरात में 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में माही और कडाणा बैक वाटर और बॉर्डर से सटे इलाकों में शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने शुक्रवार को कई जगहों पर दबिश दी। बांसवाड़ा, उदयपुर और इंगखूर टीमों की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग से 30 हजार लीटर बॉश और 35 भट्टियां नष्ट की गई। टीम ने कडाणा डेम के बैक वाटर में डूंगरपुर, बांसवाड़ा स्थित गांव गुंदलारा, मेडीटेम्ना, बड़गामा, आनंदपुरी, डाकोर, कांगलिया, काडलिया और टापुओं पर दबिश देकर भारी मात्रा में बनाई जा रही शराब को नष्ट किया। कार्रवाई टीम में जिला आबकारी अधिकारी डूंगरपुर देवेन्द्रदशोरा, आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल उदयपुर बिजय जोशी, सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल बांसवाड़ा महिपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक सागवाड़ा राहुल कुमार शर्मा और जवान शामिल रहे। गौरतलब है कि 5 दिसंबर को गुजरात के महीसागर जिले में चुनाव हैं। गुजरात में शराब प्रतिबंधित है। ऐसे में सीमावर्ती इलाकों से तस्करी कर शराब गुजरात पहुंचाई जाती है। दो दिन पहले ही मिनी ट्रक से बांसवाड़ा से गुजरात सप्लाई के लिए ले जाई जा रही 13 कीमत की शराब कलिंजरा पुलिस ने बरामद की। वहीं इससे पहले झालोद में भी बांसवाड़ा से गई एक एंबुलेंस से शराब बरामद हो चुकी है। ऐसे में पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें सीमावर्ती इलाकों में शराब तस्करी रोकने के लिए अलर्ट मोड पर हैं।


शेयर करे

More news

Search
×