Home News Business

बाइक सवार युवकों पर चाकू से हमला, दो युवक भर्ती

Banswara
बाइक सवार युवकों पर चाकू से हमला, दो युवक भर्ती
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा शहर के हाउसिंग बोर्ड के पास सोमवार को करीब 7 बजे चाकूबाजी की घटना हो गई। बारी सियातलाई निवासी संजू शाम को काम से घर से लौट रहा था, तभी माही डायलाब निवासी जयेश अपने 25 साथियों को लेकर आया और संजू से गालीगलौज करने लगा।

संजू ने अपने 5 और साथियों अजय, नीतेश, सुनिल, अन्य संजू को फोन कर बुला लिया। वे पहुंचे तो जयेश व उसके साथियों ने पहले संजू पर चाकूबाजी की। जब दोस्तों ने वजह पूछी तो एक अन्य साथी पर हमला कर जख्मी कर दिया। बाकी साथियों के साथ मारपीट कर बदमाश भाग निकले। संजू के दोस्त ने दोनों को एमजी अस्पताल लाकर इलाज करवाया।

शेयर करे

More news

Search
×