एनएच -927 ए के खस्ताहाल पर कलेक्टर की नाराजगी, बोले- तत्काल मरम्मत करो, नहीं तो सड़क दुर्घटनाओं के लिए एनएचएआई होगा जिम्मेदार
- जिला यातायात सलाहकार और सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त होंगे
बांसवाड़ा. बैठक की कार्यवाही करते हुए कलेक्टर व मौजूद विभागीय अधिकारी।
बांसवाड़ा जिला यातायात सलाहकार और सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में हुई। कलेक्टर ने एनएच 927-ए पर जगह-जगह हो रहे गड्ढों से सड़क हादसों की आशंकाओं को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआई अधिकारियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की गंभीर सड़क दुर्घटना होने पर एनएचएआई इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेगी।
कूपड़ा ब्रिज से शहर के खस्ताहाल सड़क को भी कार्यकारी एजेंसी से तत्काल डामरीकृत कराने के निर्देश दिए। जिले की सड़कों पर ओवर स्पीड पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सदस्यों को कमेटी का गठन कर अधिकतम गति सीमा निर्धारण के बोर्ड लगाकर इसे पूरी तरह से पालना कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुलिस विभाग की ओर से जिले में होने वाली सड़क दुर्घटना के डाटा को आई रेड पोर्टल पर नियमित रूप से एंट्री नहीं करने पर भी नाराजगी जाहिर की। डाटा एंट्री न होने से जिले के ब्लैक स्पॉट का चिह्निकरण नहीं हो पा रहा है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला को सभी थाना अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए निर्देशित किया है।
सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करना आदि प्रकरणों में चालक का लाइसेंस निलंबन करने की कहा। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने पिछली बैठक की कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया। इसके बाद कलेक्टर ने 21 बिंदुओं पर निर्देश जारी किए। सेंट पॉल स्कूल की ओर से बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बाल वाहिनी का उपयोग नहीं लिया जा रहा है। निजी वाहनों में बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाया जा रहा है। इससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्कूल प्रशासन को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए बाल वाहिनी का ही उपयोग करने के निर्देश दिए। गैर बालवाहिनी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर स्कूल प्रशासन की व्यक्तिगत आपराधिक जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी को समस्त निजी शिक्षण संस्थानों से उनके अधीन चलने वाले बाल वाहिनियों जांच के आदेश दिए। टैक्सी यूनियन को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए कलेक्टर ने टैक्सी यूनियन को अपने पंजीयन का सबूत और आवश्यक दस्तावेज लेकर नगर परिषद आयुक्त से सत्यापन कराने के बाद ही टैक्सी स्टैंड पर वाहनों को खड़े करने की कहा। अवैध टैक्सियों को पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग को संयुक्त कार्रवाई कर जब्त करने की कहा। जवाहर पुलिया से निजी वाहनों और टैक्सियों को यातायात पुलिस को हटाने के निर्देश देकर नगर परिषद को वहां नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। नया बस स्टैंड के सामने और अहिंसा सर्किल के पास स्थाई टैक्सी स्टैंड स्थापित करने की कहा। अंबेडकर सर्किल से घाटोल रोड नो वेडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि यहां पर ठेला व्यवसायी एवं सब्जी व्यवसायी के बैठने से हर समय गंभीर सड़क दुर्घटना होने की आशंका बन रहती है।
यातायात पुलिस और नगर परिषद इसे नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित कर ठेला व्यवसाइयों को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की कहा। खुले में माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग को कार्रवाई करने, जिले में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा के वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से करने की कहा।