एमजी अस्पताल में मृतकों के फर्जी मेडिक्लेम बनाने का मुद्दा, मीटिंग से अजमेर डिस्कॉम के Xen को बाहर निकाला।
जिला परिषद की साधारण सभा तीन महीने बाद सोमवार काे हुई। टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया का इस बार भी बैठक में माैजूद नहीं रहना चर्चा विषय बना रहा। सभा में सदस्यों ने खूब गुबार निकाला। 5 घंटे चली सभा के दौरान हंगामा, सवाल-जवाब, डांट-फटकार और शिकायतों के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए गए। बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य से लेकर सड़क तक के मुद्दे हावी रहे। आमजन के काम में अधिकारियों की ढिलाई पर कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने भी कड़ा एतराज जताया। एमजी अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर जनप्रतिनिधयों ने एक के बाद एक सवाल किए। इस पर मंत्री मालवीया ने पीएमओ डाॅ. रवि उपाध्याय फटकार लगाई और कहा कि आप तो बहुत फेमस हो मिलकर खुशी हुई। थोड़ा तो ध्यान रखो, टेलीफोन तक नहीं उठाते। इस जन्म में नहीं, तो अगले जन्म तो भुगतना पड़ेगा। वहीं अफसरों काे कहा कि आमजन का काम नहीं कर सकते तो बोरिया बिस्तर बांध लो।
मंत्री बोले: मीटिंग से तीन दिन पहले मेडिकल चैकअप करा लो
जन समस्याएं और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर गंभीर दिखे मंत्री ने अजमेर डिस्कॉम के SE की अनुपस्थिति को लेकर उनके जूनियर से दो टूक शब्दों में कहा कि जिस भी अधिकारी की तबीयत खराब हो वह मीटिंग से पहले चैकअप कराकर तैयार रहे। अगली बार से बहाने नहीं चलेंगे। बता दें बैठक में बांसवाड़ा SP राजेश कुमार मीणा भी अनुपस्थित थे, लेकिन उनकी एवज में बैठक में न तो ASP थे और न ही DSP
हथिया दिल्ली में बिजली लाइन चाहिए
मध्यप्रदेश बॉर्डर पर जिले की अंतिम सीमा पर स्थित पाटन के हथियादिल्ली गांव में बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं का दर्द मंत्री मालवीया के सुर में छलक गया। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि ये ऐसा गांव है, जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची। ऊंचाई पर पानी की सुविधा नहीं है। सड़क की समस्या भी है। मंत्री ने विभागीय जिम्मेदार से कहा कि अगर 24 घंटे में उस गांव में PM और CM का प्रोग्राम बन जाता है तो कैसे बिजली पहुंचाओगे। वैसे ही वहां के काम को प्राथमिकता से लेना है।
दो साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति
सदन में सदस्य कृष्णा कटारा ने कहा कि जनजाति विद्यार्थियों को दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निदेशक हेमांगी निनामा जवाब दे रही थी। इस बीच कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सेंटर गवर्नमेंट की ओर से CRM में SC कोटे की छात्रवृत्ति मिल रही है, लेकिन ST के नाम पर दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। इस पर राज्य सरकार की ओर से नए निर्देश दिए गए हैं।
भूंगड़ा थानाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा
सदन में घाटोल MLA हरेंद्र निनामा ने बाल विवाह रुकवाने गई पुलिस पर हुए पथराव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भूंगड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने 65 साल के बुजुर्ग आदिवासी से मारपीट की है। बाल विवाह रोकने के नाम पर पुलिस ने बर्बरता की है। नोतरे को शादी बताकर पुलिम ने जुल्म किया है। इसका सदस्य नानालाल निनामा ने भी समर्थन किया। सदन में थानेदार को हटाने के लिए जोरशोर से आवाज उठी।
बेणेश्वर से लेकर अगरपुरा तक सूखा
परिषद सदस्य देवेंद्र त्रिवेदी ने पालोदा में दो दिन से जलापूर्ति नहीं होने का मुद्दा उठाया। बताया कि बेणेश्वर से लेकर अगरपुरा तक नदी का पूरा पानी सूख गया है। जलापूर्ति के अभाव में बड़ी तादाद में आबादी प्यासी है। इस मामले में यहां डूंगरपुर से बेणेश्वर का एनीकट रिचार्ज कराने पर सहमति बनी।
पहले भी कई बार सस्पेंड रहे चौधरी
बात अगर, Xen चौधरी की करें तो वह प्रतापगढ़ विजिलेंस में रहते हुए भी दो बार सस्पेंड रहे हैं। यहां पदभार संभालने के बाद डिस्कॉम के MD ने उनका तबादला कर दिया है। इस ऑर्डर पर कोर्ट का स्टे लेकर यहां बैठे हुए हैं। Xen चौधरी यहां राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया सिफारिश से यहां आए थे।
मंत्री बोले: TAD को क्यों भेजा प्रस्ताव
एक तालाब को लेकर जल संसाधन विभाग के Xen दांतला से सवाल जवाब कर रहे मंत्री मालवीया ने प्रस्ताव और बजट को लेकर जानकारी ली। Xen दांतला ने कहा कि संबंधित तालाब का बजट TAD से मिल चका है। तब मंत्री मालवीया ने एकबारगी बोला कि वहां प्रस्ताव क्यों भेजा। हालांकि अगले ही पल उन्होंने बात संभाल भी ली। बता दें TAD मंत्री अर्जुन बामनिया भी बांसवाड़ा से ही हैं।
कुशलगढ़ में बिजली कनेक्शन नहीं मिलने पर शहर के एक्सईन को बाहर निकाला
कुशलगढ़ में ग्रामीणाें काे बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत पर एक्सईएन एमडी चौधरी ने जवाब दिया था। मंत्री मालवीया ने एक्सईन चौधरी को बैठक से निकाल दिया। पता चला कि जिस क्षेत्र की बात हाे रही थी वह बागीदौरा एक्सईएन तपेश्वर सिंह के अधीन है।
मईड़ा: गुजरात को पानी देंगे तो हमारे पास क्या?, मालवीया: गुजरात पर हम नहीं बोलेंगे तो फायदे में रहेंगे
साधारण सभा में भाजपा नेता और जिला परिषद सदस्य हकरू मईड़ा ने माही के पानी का मुद्दा उठाया। मंत्री मालवीया ने कहा कि इस मुद्दे पर जितना चुप रहेंगे, उतना फायदा रहेगा।
मईड़ा: गुजरात को 40 टीएमसी पानी देना है, तो हमारे पास कितना बचेगा?
मंत्री मालवीया: पहले घर वाले खाना खाएंगे, फिर बाहर वालों को देखेंगे। आप तो छोड़ दो कौनसा पानी कैनाल में जाएगा।
{समझौते को तो देखना होगा?
- पानी पहले अपर हाई लेवल कैनाल में जाएगा। फिर पीपलखूंट, गढ़ी और गांगड़तलाई जाएगा, फिर दूसरों देंगे।
{तो पानी अपने पास है क्या इतना?
- गुजरात पर नहीं बोलेंगे तो ही फायदे में रहेंगे।
चिकित्सा: कमीशनखोरी चल रही है, फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं : हकरू मईड़ा
जिला परिषद सदस्य हकरू मईड़ा और गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने कहा कि अस्पताल में कमीशनखाेरी चलती है। मृतकों के मेडिक्लेम और फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। सिटी स्कैन नहीं हो रही। अस्पताल में रैफर करना सिस्टम बन गया है। उपजिला प्रमुख डॉ. िवकास बामनिया मईड़ा का विरोध करते हुए कहा कि आप एक ही दिन अस्पताल गए वो भी फोटो सेशन और मुद्दा बनाने के लिए। जनता की िचंता नहीं है सिर्फ दिखावा है।
जलदाय : मंत्री ने माना-मेरे ही क्षेत्र में काम नहीं हो रहा, अधिकारियों काे कहा-छोडूंगा नहीं
पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा ने घाटोल और पीपलखूंट में पानी सप्लाई नहीं होने का मुद्दा उठाया। मंत्री मालवीया ने इस बात को माना कि खुद के इलाके में भी काम नहीं हो रहा है। भैरूजी मंदिर में सालों से कुआं बना रहे हैं, लेकिन अभी तक जलदाय विभाग के कर्मचारी पूरा नहीं कर पाए हैं। इसके बाद मंत्री मालवीया ने पीएचडी एसई अशोक चावला से कहा 2 जून को आऊंगा। वहीं भैरूजी लेकर जाऊंगा, जब तक पानी नहीं भरा तब तक छोडूंगा नहीं देख लेना।