बाजार में पीली लाइन के बाहर गाड़ियों के चालान काटे: व्यापारियों ने बाजार बंद रख प्राशासन के खिलाफ की नारेबाजी
सज्जनगढ़ में सोमवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। व्यापारी वर्ग ने सज्जनगढ़ के बस स्टैंड पर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारी वर्ग का कहना है कि कस्बे में पीली लाइन मुख्य सड़क किनारे खींची है। उसके बाहर कोई भी वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए। इस तरह से आदेश गलत हैं। व्यापार कैसे किया जाएगा। इस बात को लेकर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया।
सज्जनगढ़ उपखंड प्रशासन की ओर से सज्जनगढ़ कस्बे में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत को मुख्य सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर पीली लाइन खींचकर बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण को नियंत्रण करने का आदेश दिया था। इसके बाद सड़क के दोनों किनारे पर पीली लाइन खींची गई। उसके बाद उस लाइन के बाहर खड़े वाहन व ठेला गाड़ियों के पुलिस ने चालान काटे। इससे व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने कहा कि यदि इस तरह से प्रशासन परेशान करता है तो हमारा व्यापार कैसे होगा। ग्राहक अपना वाहन कहां खड़ा करेगा।
इसके विरोध में सज्जनगढ़ कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर व्यापारी एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रशासन की ओर से पटवारी गिरदावर विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी बात को लेकर सज्जनगढ़ उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी के सामने बात रखी। स्थानीय लोगों का बढ़ता आक्रोश देख कर प्रशासन ने कहा कि पीली लाइन के बाहर ग्राहक अपना वाहन खड़ा कर सकता है, लेकिन अस्थाई अतिक्रमण नहीं बढ़ना चाहिए।
इस धरना-प्रदर्शन में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप पटेल और सभी व्यापारी वर्ग के लोग गौतम कचरूलाल कलाल, महिपाल, हितेश, जगन्नाथ, कल्याण, दिलीप, सुरेश, मोहन, हीरालाल आदि मौजूद रहे।