Home News Business

नगर परिषद की साधारण सभा की मीटिंग में हंगामे के बीच 15 एजेंडे पारित हो गए, सिक्याेर का कार्यक्षेत्र शहर से हटाने की मांग

Banswara
नगर परिषद की साधारण सभा की मीटिंग में हंगामे के बीच 15 एजेंडे पारित हो गए, सिक्याेर का कार्यक्षेत्र शहर से हटाने की मांग
@HelloBanswara - Banswara -

नेता प्रतिपक्ष : 8.50 कराेड़ का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सात करोड़ लाेन लाेगे, रिटर्न क्या मिलेगा?

सभापति : नीलामी से 20 कराेड़ आएंगे, 10 करोड़ छोड़ जाऊंगा विकास में राजनीति नहीं चाहिए


सात महीने बाद मंगलवार काे हुई नगर परिषद की साधारण सभा की मीटिंग में हंगामे के बीच 15 एजेंडे पारित हो गए। 2.13 घंटे चली मीटिंग में 5 बार हंगामा हुआ। शुरुआत में ही सभापति जिनेंद्र त्रिवेदी ने गांधी मूर्ति के पास 8.50 कराेड़ रुपए की लागत से शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए 7 कराेड़ रु. का लाेन लेने की जानकारी दी। इस पर नेता प्रतिपक्ष आेम पालीवाल ने पूछा-अगर इतने कराेड़ का लाेन लेंगे ताे रिटर्न क्या मिलेगा? सभापति ने जवाब दिया कि कॉम्प्लेक्स के निचले हिस्से की दुकानों की नीलामी से ही 20 कराेड़ की आय हाेगी। सभापति ने कई प्रोजेक्ट गिनाए। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले सागवाड़ा के चेयरमैन उनसे मिले थे। जिन्होंने बताया कि परिषद में 20 कराेड़ का फंड पड़ा है। जबकि हमारे यहां पिछले बोर्ड ने कुछ नहीं रखा। सभापति ने कहा कि वे 10 कराेड़ की एफडी देकर जाएंगे। विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं हाेनी चाहिए। जनवरी-2022 तक सभी प्रोजेक्ट के टेंडर नहीं करवा पाया ताे इस्तीफा ले लेना। पार्षद युगल उपाध्याय के सीएलजी बैठकों में भाजपा पार्षदों काे नहीं बुलाने पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर हंगामा हो गया। बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्षदों के लिए कुछ नहीं कहा। बैठक में आयुक्त प्रभुलाल भाभाैर, उपसभापति सुल्ताना मेवाफराेश व आरआई देवेंद्रपालसिंह आदि मौजूद रहे। शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष आेम पालीवाल, उपनेता प्रतिपक्ष महावीर बाेहरा, मनोनीत पार्षद मोहम्मद हुसैन, हर्षी खन्ना, शफीक मंसूरी का स्वागत किया गया। मीटिंग में भाजपा पार्षदों ने जय श्रीराम के नारे लगाए गए। इसी तरह कुछ मामलों पर कांग्रेस के लिए हाय-हाय के नारे भी लगाए।


मेरे शहर को क्या मिला?

350 दुकानों के किराए विवाद पर कमेटी बनेगी, 1500 पट्‌टे बांटेंगे, फूड कोर्ट व लाइब्रेरी को भी मंजूरी
{सफाईकर्मी : 2018 में सफाईकर्मी भर्ती में नियुक्त कर्मचारी जाे 2 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, जिनका प्रकरण काेर्ट में विचाराधीन नहीं है, उन्हें नियमित करने के लिए विधिक राय लेंगे।
{ किराएदार : 350 दुकानों का बकाया किराया वसूलेंगे, किराया वृद्धि में एकरूपता लाने के लिए कमेटी बनेगी।
{ 1500 पट्टे : 2 अक्टूबर काे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 1500 पट्टे बांटने का लक्ष्य तय किया है। 15 से 25 सितंबर तक तैयारी शिविर और 1 अप्रैल-2022 से अभियान के फॉलोअप कैंप हाेंगे। इसके अलावा ठीकरिया के विभिन्न आराजी नंबर में माैके पर उपलब्ध भूमि की प्लाटिंग करना और लाेगाें काे पट्टे देने को भी मंजूरी दी गई।
{ फूड कोर्ट व लाइब्रेरी : डायलाब राेड पर श्री हरिदेव जाेशी संग्रहालय, 50 लाख रुपए से फूड काेर्ट और 2 लाख डिजिटल व 5 हजार बुक्स वाली लाइब्रेरी बनेगी।
{ भूमि आवंटन : काेर्ट भवन और न्यायिक अधिकारियों के आवास गृहों के लिए, 1 बीघा भूमि मोक्षधाम के लिए, श्रीराम काॅलाेनी में सड़क और नाली निर्माण के लिए भूमि के बदले भूमि आवंटित, भूतपूर्व सैनिकों काे रियायती दर पर भूखंड आवंटित करने का प्रस्ताव पास किया गया।

मेरे शहर को क्या चाहिए?

पार्षदों ने शहीद भगत सिंह स्मारक के लिए भूमि आवंटन, इलाकों में सीसी सड़कें मांगी

{ शहीद स्मारक : भाजपा पार्षद दीपक जाेशी ने शहीद हर्षित भदाेरिया के परिजनों काे रियायती दर पर भूमि आवंटन, शहीद स्मारक बनाने का प्रस्ताव रखा।
{ भारत माता मंदिर : नेता प्रतिपक्ष आेम पालीवाल ने कहा कि प्रशासन की मेडिकल काॅलेज के लिए भारत माता मंदिर स्थित खेल मैदान काे अधिग्रहित करने की मंशा है, लेकिन शहर में इसे छाेड़कर काेई बड़ा खेल मैदान नहीं है। इसे आरक्षित रखा जाए।
{ आंबावाड़ी : पार्षद चंदा डामाेर ने दिवंगत पार्षद सीता डामाेर के नाम से आंबावाड़ी का नामकरण करने का प्रस्ताव रखा।
{ खांदू काॅलाेनी : 28 बीघा जमीन में से 22 से 23 गरीबों काे जमीन आवंटित करने पर सहमति।
{ मंदारेश्वर : पार्षद धर्मेद्र तेली ने मंदारेश्वर मंदिर की पार्किंग के लिए जमीन आवंटन करने और गाे-माता काे दफनाने के लिए जमीन चिह्नित करने निर्माण करने के लिए जमीन देने का सुझाव दिया।
राजतालाब : पार्षद जाहिद अहमद सिंधी ने राज तालाब कब्रिस्तान में सड़क बनाने का प्रस्ताव रखा।
तेजाजी चाैराहा : पार्षद चंकीशाह ने तेजाजी चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने का प्रस्ताव रखा।

जन्माष्टमी पर आयाेजन की स्वीकृति नहीं दी, जादूगर काे मंजूरी क्याें? पार्षद भरत जाेशी ने जन्माष्टमी पर स्वीकृति नहीं देने पर नाराजगी जताई। जाेशी ने कहा-भगवान कृष्ण से बड़ा काेई जादूगर नहीं है। जन्माष्टमी पर काेराेना का हवाला देकर स्वीकृति नहीं दी और करण जादूगर काे आयाेजन की स्वीकृति दे दी। पार्षद मनीश त्रिवेदी ने कहा कि अधिकारी सीधे फैसले ले रहे हैं जाे गलत है। पार्षद मुकेश जाेशी ने कहा कि इस संबंध में 5 सदस्यीय कमेटी प्रशासन से मिले।

सिक्याेर का कार्यक्षेत्र शहर से हटाने की मांग : सभा में शहर में आए दिन हाे रही बिजली कटौती और ज्यादा बिजली बिलाें का मुद्दा भी उठा। पार्षद दीपक जाेशी ने कहा कि सिक्योर कंपनी ने बिना परिषद की स्वीकृति के ही शहर में काम शुरू कर दिया। जाेशी ने निंदा प्रस्ताव पारित करने और एक कमेटी बनाकर कलेक्टर के जरिए सरकार से शहर में सिक्योर कंपनी काे हटाने का मांग पत्र भेजने की बात कही।
शेयर करे

More news

Search
×