12 घंटे में राजतालाब पुलिस ने पेट्रोल पंप पर हुई चोरी का किया खुलासा

फखरी पेट्रोल पंप में हुई तीन लाख की चोरी का मामला महज 12 घंटे में राजतालाब पुलिस ने खुलासा किया। आरोपी राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से 2 लाख 44 हज़ार रूपये पुलिस को प्राप्त हुवे और बाकि के पैसे की जानकारी के लिए पुलिस आरोपी से पुछ्ताज कर रही है। पुलिस ने वारदात का खुला पेट्रोल पम्प पर लगे CCTV फुटेज की सहायता से किया।
गोरतलब है कि कस्टम चौराहे पर स्थित फखरी पेट्रोल पंप पर शनिवार 6:45 बजे एक बदमाश ऑफिस के लॉक तोड़कर 3 लाख कैश चुरा ले गया। महज 3 मिनट के भीतर ही युवक ने ऑफिस का लॉक तोड़कर वारदात की थी। जिस वक्त युवक ऑफिस में उस वक्त बाहर फिलिंग कर्मचारी भी मोजूद थे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। सुचना पर राजतालाब पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाले और चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।