Home News Business

पति और सौतन बहन ने गला दबाकर हत्या की, बाइक पर शव ले जाकर गेमनपुल में फेंका, दोनों गिरफ्तार

Banswara
पति और सौतन बहन ने गला दबाकर हत्या की, बाइक पर शव ले जाकर गेमनपुल में फेंका, दोनों गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

29 अगस्त को गेमनपुल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के शव मिलने के मामला, 4 साल पहले नातरा कर लाया था

 

गत दिनों माही गेमनपुल के बैक वाटर में महिला का शव मिलने के मामले में आंबापुरा थाना पुलिस ने 4 दिनाें में ही मामले का खुलासा कर आरोपी पति और मृतक महिला की सौतन बहन को गिरफ्तार कर लिया।

आंबापुरा थानाधिकारी किरेन्द्रसिंह ने बताया कि 29 अगस्त को माही के गेमन पुल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोना का शव मिला था।

मृतका के पिता रामोर वडली निवासी शंकरलाल पिता धारजी निनामा ने रिपोर्ट देकर बेटी सोना के पति शंकरलाल डोडियार पिता सोहनलाल डोडियार निवासी पडोली गोवर्धन और उसकी छोटी बेटी केसर जो कि शंकरलाल के साथ 4 साल पहले नातरे गई थी, दोनों पर बड़ी बेटी सोना की हत्या कर गेमनपुल में फेंकने का आरोप लगाया था।

मामले में जांच टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर गवाहों और परिजनों ने गहनता से पूछताछ की जिसमें सोना के पति शंकरलाल व उसकी छोटी बहिन केसर की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई।

जांच टीम में शामिल हैड कांस्टेबल रवि थापा, कांस्टेबल पवनकुमार, किरणकुमार, पुष्पेंद्र सिंह, ईश्वरसिंह, महिला कांस्टेबल भगवती कुंवर ने दोनों को पडोली गोर्वधन से डिटेन कर थाने लाकर कठोरता से पूछताछ की तो दोनों ने सोना को गला दबाकर मारकर गेमनपुल में फेंकने का कबूल कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि पति शंकरलाल जब से मृतक सोना की बहन को जब से पत्नी बनाकर लाया तब से दोनों बहिनों में आपसी झगड़ा हुआ करता था। वहीं कुछ समय से केसर के गर्भवती होने की जानकारी के बाद झगड़ा बढ़ गया था।

इसी से तंग आकर दोनों ने मिलकर उनके उदपुरा में खुद की किराए की दुकान से पडोली गोवर्धन जाते समय चौधरी फार्म हाउस के पास उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सोना के शव को बाइक पर दोनों के बीच इस तरह से रखा जैसे उसे बिठा रखा हो।

सेनावासा के पास चौधरी फार्म हाउस से बांसवाड़ा शहर के डायलाब, एसपी चौराहा, नया बस स्टैंड होते हुए रात 10 बजे करीब 25 किमी दूर गेमनपुल में फेंक दिया। इसके बाद इस तरह से बिठाकर ले गए कि किसी अन्य को उसकी भनक भी न लगे। शव फेंकने के बाद आरोपी शंकरलाल और सौतन बहन केसर बाइक से घर आए गए।

शेयर करे

More news

Search
×