Home News Business

राशिफल 18 सितंबर : मकर राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, मिथुन राशि वाले न खरीदें जमीन, घर और गाड़ी, जानें अन्य राशियों की स्थिति

Pratapgarh
राशिफल 18 सितंबर : मकर राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, मिथुन राशि वाले न खरीदें जमीन, घर और गाड़ी, जानें अन्य राशियों की स्थिति
@HelloBanswara - Pratapgarh -

ग्रहों की स्थिति - मंगल मेष राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। शुक्र कर्क राशि में हैं। सूर्य, बुध और चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मंगल के वक्री होने से रक्‍त जनित बीमारी या रक्‍त का संक्रमण बढ़ने की आशंका है। बचकर पार करना चाहिए। बजरंग बली की सभी लोग अराधना करें। हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ करें। हनुमानमय, महावीरमय हो जाएं। ईश्‍वर सब अच्‍छा करेंगे।

राशिफल-
मेष - शारीरिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। चंद्रमा के षष्‍ठ भाव में जाने से रोग, ऋण, शत्रु पर दबाव पड़ेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें। आपकी जुझारू प्रवृति सार्थक होगी। आपका साथ देगी लेकिन दुस्‍साहस नहीं करना है।

वृषभ - भावनाओं में बहकर निर्णय लेना, अति भावुक होकर कोई निर्णय लेना बहुत अच्‍छा नहीं माना जाएगा। प्रेम में बिना सोचे समझे किसी शक को जगह देना ठीक नहीं होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। लेकिन प्रेम, पढ़ाई लिखाई और संतान खराब स्थिति में है। व्‍यापार धीरे-धीरे ठीक चलने लगा है। आगे और अच्‍छा चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मिथुन - भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी रोक दें। एक-दो दिन बाद उस पर विचार करें। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में किसी किस्‍म की तकलीफ होने पर फौरन चिकित्‍सकीय सलाह लें। आपके सीने में विकार हो या रक्‍तचाप अनियमित हो तो इस पर भी ध्‍यान दें। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत खराब नहीं है। एकाध दिन की कोई दिक्‍कत हो सकती है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक है। कुछ चीजों पर ध्‍यान देना है। खराब स्थिति नहीं दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क - पराक्रम आपका साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अभी ठीक नहीं है। बहुत सोच समझकर चलना पड़ेगा। अक्रामक प्रवृति छोड़कर शांत रहना पड़ेगा। अपने में धैर्य लाना पड़ेगा। हनुमानमय हो जाएं। उनकी पूजा पाठ करें।

सिंह - सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि आप वाणी पर नियंत्रण रखें। कुछ भी न बोलें। आर्थिक रिस्‍क न लें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है, खराब नहीं है। व्‍यापार मध्‍यम है,खराब नहीं है। संतान और प्रेम की स्थिति ठीक चल रही है। भगवान विष्‍णु को प्रणाम करें। मानसिक तौर पर उनसे जुड़ने की कोशिश करें।

कन्‍या - यद्यपि कि सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है लेकिन कभी-कभी इतना मद्ध‍िम हो जाएंगे आप कि लगेगा ही नहीं कि आपमें कोई आत्‍मविश्‍वास है। आप सौम्‍य और साफ्ट हैं लेकिन अति सौम्‍य और अति साफ्ट न रहें। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। कोई नुकसान नहीं दिख रहा है। प्रेम ठीक ठाक रहेगा। प्रेम को लेकर अति चौकन्‍ना रहने की जरूरत नहीं है। जो आपका है वो कहीं नहीं जाएगा और जो आपका नहीं उसे बांधकर नहीं रख पाएंगे। व्‍यापार ठीक चलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला - मन चिंतित होगा। कई तरह का नुकसान होगा। उर्जा का भी क्षरण दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन मानसिक तौर पर आप ठीक नहीं है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे चलेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक - आर्थिक स्थिति सुधरेगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अभी नरम बना हुआ है। थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापार और प्रेम ठीक है।मां काली की शरण में बने रहें।

धनु - शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा लेकिन आत्‍मविश्‍वास में कमी रहेगी। प्रेम को लेकर चिंतित रहेंगे। व्‍यापार धीरे-धीरे ठीक चलने लगा है। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर - भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। परिस्थितियां अचानक अनुकूल हो जाएंगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी प्रेम और व्‍यापार ठीक हो जाएगा। कुछ नया करने की कोशिश करें जिसके लिए आप जाने भी जाते हैं। अच्‍छा होगा। मां काली की शरण में बने रहें।

कुंभ - परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। ध्‍यान देकर चलना होगा। आप जो अर्जित कर लेते हैं उसका क्षरण नहीं होता है इसलिए आत्‍मविश्‍वास से रहा करें। अपना ध्‍यान रखें। प्रेम में झगड़ा न करें। संतान पक्ष का ध्‍यान रखें। गणेश जी की शरण में बने रहें।

मीन - आनंददायक स्थिति है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में रंगीनियां हैं। मुलाकातें सम्‍भव हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यावसाय सब अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

शेयर करे

More news

Search
×