Home News Business

स्कूटियां झाड़ियों में सड़ रही, लेकिन छात्राओं को नहीं दी: विधायक पटेल

Banswara
स्कूटियां झाड़ियों में सड़ रही, लेकिन छात्राओं को नहीं दी: विधायक पटेल
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| विधानसभा में शुक्रवार को बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल ने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित नहीं करने, आरक्षण और विस्थापितों की परेशानी को लेकर सदन में मुद्दा उठाया। पटेल ने कहा कि बांसवाड़ा में वर्ष 2021-22 की मेधावी छात्राओं को आज तक स्कूटी नहीं मिली। स्कूटियां धूल खा रही हैं।

इससे पहले दैनिक भास्कर ने स्कूटियों के लिए परेशान होती छात्राओं की परेशानी और सार-संभाल सही तरीके से नहीं होने पर उन पर घास उग आने की खबर प्रकाशित की थी। विधायक ने कहा कि वर्ष 2013 और 2016 की आरक्षण की विसंगतियों को दूर कर नई अधिसूचना जारी कर आरक्षण लागू किया जाए। विधायक पटेल ने कहा कि वर्ष 1966 से माही व कडाणा के विस्थापितों को आज तक जमीन नहीं मिली हैं। केलामेला के भीतर खदानों की नीलामी, बांसवाड़ा में पावर प्लांट निर्माण, कुसुमरिया-कुशलगढ़ में उद्योग प्लांट से लोग विस्थापित हो रहे हैं।

शेयर करे

More news

Search
×