Home News Business

परतापुर-गढ़ी पालिका की पहली साधारण सभा, पार्षदों से वार्डों में प्राथमिकता से कराए जाने वाले कामों की सूची ली

Banswara
परतापुर-गढ़ी पालिका की पहली साधारण सभा, पार्षदों से वार्डों में प्राथमिकता से कराए जाने वाले कामों की सूची ली
@HelloBanswara - Banswara -

नव गठित परतापुर-गढ़ी नगर पालिका की पहली साधारण सभा नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप परमार की अध्यक्षता, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा के मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष हिमांशु मेहता के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई। पहली साधारण सभा में परतापुर गढ़ी नगर पालिका के सभी 25 पार्षद मौजूद रहे।साधारण सभा में तीन एजेंडों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिसमें पहले एजेंडे में परतापुर गढ़ी नगर पालिका में भी सागवाड़ा नगर पालिका के अनुरूप रिक्त पदों को लेकर प्रस्ताव पारित किया जिसमें अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ लेखाकार ,आरआई के एक एक पद के साथ वरिष्ठ लिपिक 3 पद, कनिष्ठ लिपिक 8 पद के साथ सभी रिक्त पदों का प्रस्ताव लिया गया। दूसरे एजेंडे में नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, नगर पालिका क्षेत्र में नाली और नालों का निमार्ण, पालिका के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर किराए पर लेने के टेंडर के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं तीसरे एजेंडे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत डीपीआर बना कर सफाई के लिए उपयोग में आने वाली सामग्री, जहां स्ट्रीट लाइटों के लिये वायरिंग, पालिका क्षेत्र में पुराने भवन की मरम्मत कराने आदि को लेकर टेंडर निकालने का प्रस्ताव लिया गया। साधारण सभा में पालिका के सभी 25 पार्षदों से अपने-अपने वार्ड में प्रमुखता में करने वाले कामों की सूची ली गई। जिसमें पार्षदों ने गणेश मंदिर से चार खंभा, सदर बाजार में किए गए अतिक्रमण को हटाकर वहां सड़क और नाली निमार्ण कराना, मोक्ष धाम के लिए सड़क बनाना, तहसील कार्यालय से नए बस स्टैंड तक नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने, पूरे क्षेत्र में पेयजल के लिये टूटी हुई पाइप लाइनों को ठीक कराने, टेलिफोन लाइन के अनुपयोगी पोल को हटाना, मुख्य सड़क से मुक्तेश्वर धाम तक सीसी सड़क बनाना, झूलते हुए बिजली के तारों को ठीक कराने के साथ सफाई कर्मियों की नियुक्त करने को लेकर प्रस्ताव दिए।

शेयर करे

More news

Search
×