Home News Business

आतिशबाजी का असर... दिवाली पर महज 8 घंटे में बढ़ा से 6 गुना बढ़ा प्रदूषण, 34 से 211 पहुंचा एक्यूआई

Banswara
आतिशबाजी का असर... दिवाली पर महज 8 घंटे में बढ़ा से 6 गुना बढ़ा प्रदूषण, 34 से 211 पहुंचा एक्यूआई
@HelloBanswara - Banswara -

सल्फर डाई ऑक्साइड की मात्रा 88.5 और पार्टिकुलेट मैटर 10 की मात्रा 379 पहुंचीं

बांसवाड़ा सबसे बड़ा खुशी का त्योहार दिवाली इस बार 12 नवंबर को मनाया गया। लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की, लेकिन इसका असर शहर की आबोहवा पर यह हुआ कि महज एक दिन में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 39 से 122 जा पहुंचा।

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों पर गौर करें तो 12 नवंबर को पीएम 2.5 सुबह 6 बजे 34 था, जो महज 8 घंटों में 211 जा पहुंचा। वहीं पीएम 10 की बात करे तो वह सुबह 65 था जो 8 घंटों में 379 तक पहुंच गया। शहर की हवा में अधिक आतिशबाजी और बारूद के कारण कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा 2.43 एमजी/एम3 रही। वहीं सल्‍्फर डाई ऑक्साइड की मात्रा 88.5, पीएम 2.5 की मात्रा 211, नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा 7.8, अमोनिया 24 रही। वहीं पीएम 10 अर्थात पार्टिकल मेटर की मात्रा 379 तक पहुंचना काफी नुकसान देह माना जाता है। जो काफी खतरनाक मानी गई है। इससे न केवल अस्थमा रोगी, बल्कि बुजुर्गों को भी सास लेने में दिक्कत होती है। वहीं अगले दिन 13 नवंबर को पीएम 2.5 सुबह 6 बजे 43 दर्ज किया गया, जो आठ घंटों में 1688 और पीएम 10 सुबह 6 बजे 83 से 306 तक पहुंचा।


शेयर करे

More news

Search
×