Home News Business

डमी कैंडिडेट गिरफ्तार:शिक्षक भर्ती 2022 में डमी बैठाकर परीक्षा पास करने और नौकरी पाने वाले 3 अभ्यर्थी पुलिस गिरफ्त में आए

Banswara
डमी कैंडिडेट गिरफ्तार:शिक्षक भर्ती 2022 में डमी बैठाकर परीक्षा पास करने और नौकरी पाने वाले 3 अभ्यर्थी पुलिस गिरफ्त में आए
@HelloBanswara - Banswara -

शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी केंडिडेट बैठाने के केस में पुलिस ने बुधवार काे 3 और आरोपी काे गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुशलगढ़ के टिंबा महुड़ी के राजेंद्र कुमार डिंडाेर, पाली बड़ी निवासी नरेश कटारा, सुखेड़ा निवासी रमेशचंद्र अड़ काे गिरफ्तार किया है। दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी केंडिडेट बिठाने के संबंध में 26 जून काे 9 जनाें के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें परीक्षा में डमी केंडिडेट बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने और तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर पदस्थापन लिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस इस केस में अब तक 8 आरोपियों काे गिरफ्तार कर चुकी हैं। इससे पहले गिरफ्तार सविता डाेडियार, प्रवीण मालवीया, खातुराम कटारा, सकनसिंह खड़िया व श्रीराम जाट काे जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी राजेंद्र कुमार डिंडाेेर, नरेश कटारा व रमेशचंद्र अड से अनुसंधान जारी है। प्रकरण में विनिश गरासिया, गाैरव कुमार कामाेल व रमेशचंद्र दामा की तलाश जारी है।

शेयर करे

More news

Search
×