Home News Business

संभागीय आयुक्त ने लैब में पानी की गुणवत्ता जांची

Banswara
संभागीय आयुक्त ने लैब में पानी की गुणवत्ता जांची
@HelloBanswara - Banswara -

शहर में जल जीवन मिशन के तहत आपूर्ति किए जा रहे पानी की गुणवत्ता जांच प्रक्रिया देखने संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने कनिष्ठ रसायनज्ञ, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रयोगशाला बांसवाड़ा का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत जांच किए गए पानी के नमूनों की ऑनलाइन रिपोर्ट देखी। बांसवाड़ा संभाग के तीनों जिला कलेक्टर और जिला परिषद कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की प्रयोगशाला द्वारा जांच किए गए पेयजल नमूनों की, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर तक की रिपोर्ट,ऑनलाइन प्रक्रिया से देखी जा सकती है।

अतिक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक रहने को कहा- संभागीय आयुक्त् ने एक वीडियो संदेश जारी कर बांसवाड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम और अब तक की गयी कार्यवाही की सफलता से आमजन को अवगत करवाया। साथ ही बताया कि दानपुर में अतिक्रमण हटाकर उनके जगह पर जल निकासी के लिए नालियों का आधा कार्य पूर्ण हो चुका है। छोटी सरवन-आंबापुरा में अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रगति पर है तथा सीवरेज पाइप का कार्य प्रगति पर है। कुशलगढ़, सज्जनगढ़, गढ़ी-परतापुर, गनोड़ा में अतिक्रमण हटाने का काम पूरा हो चुका है। बड़ोदिया बड़गांव में अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रगति पर है। घाटोल तहसील जाने वाले मार्ग पर फिर से अतिक्रमण हुआ है, जिसे नोटिस जारी कर दिए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×