दिवाली से पहले शहर में उग रही झाड़ियों को साफ कराने की मांग
बांसवाड़ा| दिवाली से पहले शहर में उगी झाड़ियों को साफ कराने की मांग की है। इसको लेकर वार्ड नंबर 7 के पार्षद सज्जन सिंह राठौर ने सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और नगर आयुक्त सुहेल शेख को पत्र लिख कहा है कि वर्षा ऋतु समाप्त हो गईं है। दिवाली करीब है और पूरे शहर में कई जगह अनावश्यक झाड़ियां व वनस्पतियां उग गई हैं।
खाली पड़े भूखंडों में अधिकतर विलायती बबूल, कटीली झाड़ियां पनप रही हैं। इनमें सांप व अन्य रेंगने वाले जंगली जानवर आदि का आश्रय स्थल बन गया है। इन्हीं जहरीले जानवरों से लोगों के जान-माल का खतरा बना रहता है। वहीं पैंथर भी इन्हीं झाड़ियों की वजह से आबादी के क्षेत्र में कई बार देखा गया है। उन्होंने मांग रखते हुए कहा है कि दिवाली और जंगली जानवरों को ध्यान रखते हुए आबादी क्षेत्र व कागदी नदी के दोनों किनारों कि सफाई कराई जाए।