श्मशाम घाट बनाया नहीं, पंचायत ने 5.52 लाख रु का भुगतान कर दिया
सल्लोपाट में हरिजन बस्ती के नाम से श्मशान घाट की स्वीकृति मिली थी
सल्लोपाट/रोहनवाड़ी पंचायत समिति गांगड़तलाई की ग्राम पंचायत सल्लोपाट में श्मशान घाट निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। पंचायत की हरिजन बस्ती के नाम वर्ष 2019 में श्मशान घाट बनाने के लिए 9.45 लाख रुपए की स्वीकृति मिली थी। जिसमें से 5.52 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया, जबकि मौके पर श्मशान घाट के लिए एक ईंट तक नहीं लगाई है। हरिजन बस्ती के रहने वाले कमलेश डामोर ने बताया कि हरिजन बस्ती के नाम से श्मशान घाट बनाने की स्वीकृति मिली थी। सरपंच व सचिव की मिलीभगत से अब तक श्मशान घाट नहीं बना। जबकि ऑनलाइन जांच करवाई तो पता चला कि पंचायत ने श्मशान घाट निर्माण के नाम पर 5.52 लाख रुपए की राशि उठा ली है। हरिजन बस्ती में श्मशान घाट नहीं होने पर शवों का अंतिम संस्कार खुले में करना पड़ रहा है। बारिश की सीजन में अंतिम संस्कार में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संदर्भ में विकास अधिकारी अजीत मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि सोमवार को टेक्निकल स्टाफ भेजकर मामले की जांच करवाऊंगा। ग्राम पंचायत के सचिव हीरालाल ने बताया कि वर्ष 2022 में श्मशान घाट बनवाया था, लेकिन तकनीकी कमी के कारण वापस जमींदोज कर दिया। उन्हें आए बहुत कम दिन हुए हैं। सोमवार को मौके पर जाकर मामले की जांच करता हूं। सरपंच फुलपा देवी को फोन किया, लेकिन फोन बंद बताया।
शिकायतकर्ता मोहनलाल डामोर, छगनलाल डामोर, अरविंद, सुनील, राकेश, अंकित, रामसिंग गरासिया, लाला, मुन्ना, दलसिंह, राकेश, भूरसिंह, थावरा गरासिया और समस्त हरिजन बस्ती के लोगों ने श्मशान घाट निर्माण के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर आक्रोश जताते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।