सयम और शांति से जीती जाएगी कोरोना से जंग : आचार्य सुनील सागर महाराज साहब

प्रतापगढ़। शहर के निकटवर्ती बगवास में विराजित आचार्य सुनील सागर महाराज साहब ने अपने मंगल प्रवचन में देश में चल रही कोरोना महामारी से डरने की बजाय संयम और शांति से आत्मविश्वास के साथ इस बिमारी से जंग जितने की बात कही है। आचार्य ने बताया की लोग इस की डर और भूख की वजह से अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे। समाचारों में कई लोग बिमारी के डर की वजह से आत्महत्या तक कर रहे है। आचार्य ने सुनील सागर ने अपने प्रवचन में लोगों को आत्मविश्वास और सयम में साथ इस बिमारी से लड़ने की बात कही है। एक दिन यदि खाना नहीं भी मिला तो अगले दिन कही ना कही से भगवान व्यवस्था कर ही देता है। ऐसी स्तिथि में जीवन से जंग हारने की बजाय आत्मविश्वास के साथ काम करना चाहिए है। इसके साथ ही आचार्य ने प्रवचन में जिस तरह से मानव मैं मैं करता है उस पर व्यंग करते हुए कहां की जिन लोगों को अभिमान रहता था मेरा कारोबार कभी बंद नहीं होगा कर्मचारी के नहीं आने से भी मेरी फैक्ट्री तो चलती रहेंगी। इस महामारी ने लोगों के अभिमान को चकनाचूर कर दिया है। जीवन में कभी भी किसी बात का अभिमान और घमंड नहीं करना चाहिए।