Home News Business

कलेक्टर ने कृषि और उद्यान विभाग के कार्यों का किया अवलोकन

Banswara
कलेक्टर ने कृषि और उद्यान विभाग के कार्यों का किया अवलोकन
@HelloBanswara - Banswara -

कलेक्टर ने हल्दी, अदरक, बंैगन, टमाटर, मिर्ची, तुलसी और प्याज की नर्सरी देखी, नकदी फसलों की खेती करने के लिए कहा

कृषि और उद्यान विभाग के कार्यो का अवलोकन शुक्रवार को कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने खेरोट निवासी कृषक शंभूलाल पाटीदार के फार्म का अवलोकन किया जहां अमरूद की किस्म एल.49 का बगीचा देखा इसमें 650 पौधे लगे हुए हैं।

कलेक्टर ने हल्दी, अदरक, बैगन, टमाटर, मिर्ची, तुलसी और प्याज की नर्सरी का निरीक्षण किया। 2000 वर्ग मीटर में पॉली हाउस भी लगाया हुआ है इसमें शिमला मिर्च की फसल लगी हुई है। इसकी विस्तार से जानकारी कृषक से ली।

कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करें। वाणिज्य फसलों की अधिक से अधिक खेती करें। फसलों पर कीटनाशकों का प्रयोग कम से कम करें और जैविक उर्वरकों का अधिकाधिक उपयोग करें। किसान ने पूरा क्षेत्र ड्रिप से जोड़ रखा है।

कलेक्टर ने कृषकों को आह्वान किया कि पानी की उपलब्धता को देखते हुए अधिक से अधिक कृषक ड्रिप का प्रयोग कर कृषि करें। भ्रमण के दौरान उप निदेशक कृषि विस्तार मनोहर तुसावरा, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अमरचंद मन्नेवार, सहायक कृषि अधिकारी उद्यान किशनलाल और क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक मौजूद थे।

प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई

मिनी सचिवालय सभागार में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जिन शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर पंजीयन नहीं हुआ है वह जल्द से जल्द पंजीयन कराएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष कार्य योजना बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति संवेदनशील रहकर सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाएं और अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा ने विगत समीक्षा बैठक के निर्देशों की पालना और अल्पसंख्यकों के लिए संचालित केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। बैठक में उपखंड अधिकारी शिवचरण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक मुख्यालय किशनलाल कोली, एलडीएम अजय नंदुरकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टीआर आमेटा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक भगवानदास, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कौशल एवं आजीविका विकास विभाग, नगर परिषद, आईटीआई और जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

शेयर करे

More news

Search
×