Home News Business

5 महीने से फरार कोचिंग संचालक गिरफ्तार:रुपए लेकर पकड़ाई फर्जी मार्कशीट, पुलिस ने उदयपुर से दबोचा

Banswara
5 महीने से फरार कोचिंग संचालक गिरफ्तार:रुपए लेकर पकड़ाई फर्जी मार्कशीट, पुलिस ने उदयपुर से दबोचा
@HelloBanswara - Banswara -

डूंगरपुर में फर्जी डिग्री देने के मामले में आरोपी कोचिंग सेंटर संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एएनएम और एसटीसी की डिग्री दिलाने के नाम पर रुपए वसूलता था और 5 महीने से फरार चल रहा था।

सदर थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि महेंद्र सिंह पुत्र कालू सिंह डामोर निवासी सरथुना धंबोला ने 21 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महेंद्र सिंह डामोर ने बताया था कि परिष्कार कोचिंग सेंटर डूंगरपुर के संचालक दिगपाल सिंह, महेश कलाल और अन्य ने एसटीसी की डिग्री दिलाने के नाम पर उससे रुपए ले लिए और फर्स्ट ईयर की ओरिजिनल मार्कशीट देने के बाद सेकंड ईयर की फर्जी मार्कशीट दे दी। मामले की जांच करते हुए सीआई भवानी सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली, जिस पर आरोपी दिग्पाल सिंह पुत्र प्रताप सिंह सिसोदिया निवासी झिझनी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×