चालान काटा: इंदिरा रसोई में गुटखा खाता कार्मिक
कोचिंग सेन्टर पर अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत प्रतिभावन अभ्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाई जा रही है। रेगर ने बताया कि पूर्व में किए गए निरीक्षण के पश्चात कोचिंग सेन्टर पर बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इन्दिरा रसोई घर का भी निरीक्षण किया और वहां कि व्यवस्थाओं अपेक्षित सुधार नही पाया गया। वहां उन्होंने कर्मचारी द्वारा गुटखा खाते हुए खाना बनाने पर चालान काटा। खाने की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं पाया गया।