दुकानों के बाहर रखे बोर्ड हटवाए, बनाए चालान
गनोड़ा। गनोड़ा तहसील मुख्यालय पर शनिवार देर शाम मोटा गांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर रखे बोर्ड हटवाए और चालान बनाए। थाना अधिकारी धनपत सिंह टीम के साथ पहुंचे और दुकानों के बाहर सामान रखने वालों के चालान बनाए। इसके बाद मोटा गांव थाना अधिकारी एवं मोटा गांव थाने के जवान गनोड़ा के नए बस स्टैंड पहुंचे तथा नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के चालान काटे।