Home News Business

पुलिस की बड़ी सफलता, राहगीरो से मोबाईल, नगदी व जैवरात लुटने वाला गिरोह का खुलासा

Banswara
पुलिस की बड़ी सफलता, राहगीरो से मोबाईल, नगदी व जैवरात लुटने वाला गिरोह का खुलासा
@HelloBanswara - Banswara -

राहगीरो से मोबाईल, नगदी व जैवरात लुटने वाला गिरोह का खुलासा दिनाक 21.01.2021 को प्रार्थी अरूणसिह पिता सत्यदेवसिह चारण निवासी करणपुर जोशी दिंनाक 20.01.21 की रात्री प्रार्थी उसकी कार न. आर जे 03 सीए 6086 को लेकर पांचालवसा मोड के पास पेशाब करने लिये गाडी को साईड में करके रूका ही था कि पाचलवासा कच्चे रास्ते से अचानक 5 से 7 जने दो मोटर साईकिल पर आये और मेरी रूकी हुई गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया प्रार्थी के गाडी का साईड का कॉँच टुट गया फिर उन्होने तुरन्त प्रार्थी पर हमला कर दिया और प्रार्थी के गाडी की चाबी व मोबाईल ले गये। इत्यादि रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज कर अनुसंघान हैड कानि भानुदत्त द्वारा प्रारंभ किया गया |

जिले में मोबाइल एवं नगदी छिनने की घटनाओं के खुलासे के लिये कावेन्द्रसिह सागर जिला पुलिस अधीक्षक बासवाडा द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये | इसी क्रम में कैलाश सिह सांदु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बासवाडा एवं गजेन्द्रसिह वृताधिकारी बासवाडा के निर्देशन मे रतनसिह पु नि थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व मे प्रवीणसिह् हैड कानि साईबर सैल. सोमेश्वर एएराआई,  युवराजसिह हैड कानि, हैड कानि भानुदत्त, जयपालसिह कानि, श्यामाराम कानि , प्रकाश कानि, सुरेश कानि, योगेन्द्रसिह कानि, महेन्द्रसिह चालक कानि, दिनेश कानि, जनक कानि , मयूर कानि, किरन कानि इत्यादि टीम का गठन किया जाकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की गई।

इस दौरान मुखबिर की सुचना पर एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए आज दिनांक 09.032021 को सांदिग्धगण

01. रोहित पिता मनोहर जाति डिन्डोर निवासी जानामेडी

02. मरत पिता लालु जाति बामणिय! नियासी जानामेडी

03. विजय पिता शंमुलाल जाति डिन्डोर निवासी जानामेडी

4. राजेन्द्र पिता भवानी डिन्डोर निवासी जानामेडी

05 लोकेश पिता विनोद डिन्डोर निवासी जानामेडी थाना सदर यारावाडा

को पकडकर पुछताछ की गईं, जिन्होंने रास्ते जाते लोगो के साथ मारपीट कर लूट की वारदात अपने अन्य साथियो के साथ करना स्वीकार किया। जिस पर सभी पाँचों आरोपीगण को गिरफतार कर कड़ी पुछताछ की गई तो इन्होने पुर्व मे करी अन्य वारदाते भी स्वीकार की है जो निम्नलिखित है-

1 दिनांक 20.01.2021 को पॉचलवासा के पास अभियुक्त द्वारा कार के कॉच फोड कर प्रार्थी के साथ मारपीट कर गाडी की घॉवी थ मोबाईल जीयो व नकदी लुट ले गये ।
2 दिनांक 22.01.2001 को बडलिया के पास एक सफेद अपाचे मोटर साईकिल पर आकर एक मौटर साईकिल चालक को रूकवा कर एमआई आई मोबाईल व चॉदी का कड़ा व गले की चैन चॉंदी व नगदी 7000 रू चूट ले गये ।

* 3 दिंनाक 26.01.21 को गोटर साईकिल सवार दो लोगो से कुपडा ब्रिज के फस कमर व पेट के पास चाकु मारकर 500 रूपये गकदी व सेमसंग मोबाईल लुट ले गये ।

4 दिंनाक 15.02.21 की शॉग जानागेडी व पांचलवासा गाँव के बिय सुनरान जगह पर एक मोटर साईकिल चालक से मारपीट कर कान का परदा फाड दिया व जिससे स्कुटी से जॉकेट व इलेक्ट्री वायर चोरी कर ले गये।

5 दिंनाक 22.0221 की रात्री पांचलवासा हाईवे पर एक बाईक पर दो लोगों को हैन्डन पकड लात मार गिरा दिया व एक गोयाईल व गगदी 3500 रूपये चोरी कर ले गये।
6 दिंनाक 28.0221 की रात्री एक मुसलमान व्यक्ति उसकी औरत व छोटी बच्ची को सुरपुर से बडलिया रास्ते में रूूवा कर मारपीट व पर्स व 8000 रुपये , सोने की अंगुठी व चैन ले कर बडलिया तरफ भाग गये।

उपरोक्त वारदातो के अलावा भी करीब दो 02 दर्जन अन्य छोटी मोटी मोबाईल, नगदी, छिनने और लुटपाट की पुरानी वारदाते करना भी स्वीकार किया है। गिरफतार अभियुक्तगणो से गहन पुछताछ जारी है ।

शेयर करे

More news

Search
×