बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए 5 के बीच मुकाबला
जिला अभिभाषक संघ चुनाव ने एक रोचक मोड़ ले लिया है। बुधवार को नामांकन पत्र भरे जाने के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए 5 अधिवक्ताओं ने आवेदन कर दावेदारी जताई।
निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अंतिम दिन कुल 21 नामाकंन पत्र प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद के लिए पंचकोणीय मुकाबला सामने आया है। जिसमें अधिवक्ता अजीत सिंह चौहान, गौरव उपाध्याय, रणछोड़ पाटीदार, तस्लीम एहमद और जयपाल सिंह डाबी ने आवेदन किया है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए दो नाम खातुराम निनामा, शंकरलाल निनामा ने आवेदन भरा। सचिव पद के लिए त्रिकोणीय दौड़ है। िजसमें जितेन्द्र सिंह राव, हिरेन पटेल, तरुण कुमार अडिचवाल आमने-सामने हैं।
सहसचिव पद के लिए भी त्रिकोणीय सुमित पटेल, ईश्वरलाल गुर्जर, दिलीप चंद्र मईड़ा, पुस्तकालय सचिव पद के लिए भी त्रिकोणिय मुकाबला है,जिसमें मनोज शर्मा, जैनेंद्र पाठक, अश्विन कुमार निनामा और कोषाध्यक्ष पद के लिए शंभुसिंह शेखावत, अशोक गांधी रेस में हैं। सदस्य पद के लिए त्रिकोणीय टक्कर हैं, जिसमें प्रिया मेहता, विजय बुनकर, बापुलाल कटारा ने नामांकन पत्र जमा जमा कराए। उन्होंने बताया कि इन सभी नामांकन पत्रों की 5 दिसंबर को जांच कर वैध नामांकन पत्र के उम्मीदवारों के नाम घोषित करेंगे। चुनाव 13 दिसंबर को होंगे।