आतिशबाजी के अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन 23 अक्टूबर तक
बांसवाड़ा| दीपावली त्योहार में आतिशबाजी के अस्थाई लहसेंस के आवेदन 23 अव्टूबर तक कर सकेंगे। लह्सेंसियों को केकल ग्रीन आतिशबाजी ही बेचने व चलाने की अनुमति होगी। ग्रीन आतिशबाजी की फचान प्रत्येक आतिशबाजी के बॉक्स पर निरी (राष्ट्रीय पर्यावरण अभियत्रिकी अनुसंधान संस्थान) द्वारा जारी किए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर की जा सकती है। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र में दो रूपये का कोर्ट फीस लगाना होगा। आवेदन पत्र के साथ 50 रुपए का नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर शपफ्थ-पत्र नोटरी पब्लिक से प्रमाणित करवाकर संलग्न करना होगा। शपथ-पत्र का प्रारूप आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध होगा। आवेदन पत्र के साथ अग्निशमन अनुज्ञा पत्र जारी किया गया हो तो उसकी फोटो प्रति संलग्न करनी होगी।