त्योहारी सीजन में बाइक की एडवांस बुकिंग बढ़ी, इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ा बाजार ने पकड़ी रफ्तार
दिवाली के नजदीक आते ही बाजार में खरीदारों की तादाद भी बढ़ने लगी है। लोग शुभ मुहूर्त में परिवार के साथ खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, बर्तन से लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर तक में बूम देखा जा रहा है। अमूमन यह तेजी दिवाली के दिन देखी जाती है, लेकिन इस बार दिवाली से पहले ही बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है।
बाजारों में खरीदारों की भीड़ से साफ पता चल रहा है कि इस बार बाजार में काफी तेजी है। ग्राहकों की भीड़ और अच्छी खरीदारी से शोरूम संचालकों के चेहरे खिले उठे हैं, दिवाली के नजदीक आते ही यह तेजी और बढ़ने की संभावना है। उदयपुर रोड स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक के संचालक हुकमीचंद शाह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक चीजों की खरीदी बढ़ी है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर डिस्काउंट और स्कीम भी ग्राहकों को पसंद आ रही है। भारत बजाज मोटर्स के संचालक अनिल सिंघल ने बताया कि ऑटोमोबाइल सेगमेंट हर बार की तरह इस बार भी अच्छी ग्रोथ पकड़ रहा है। एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी हो रही है। दिवाली के नजदीक आने पर वाहनों की बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।
इसी प्रकार कपड़ा बाजार में भी ग्राहकी बढ़ने से रौनक बढ़ी है। दाहोद रोड स्थित कोठारी इंटरप्राइजेज के संचालक अमन कोठारी ने बताया कि दिवाली आए और कपड़ा इंडस्ट्री में तेजी न आए ऐसा नहीं हो सकता। इस बार तो दिवाली से काफी दिन पहले से ही बिक्री में तेजी बनी हुई है। रॉयल दूल्हा एंड दुल्हन हाऊस पर भी ग्राहकों की भीड़ नजर आई।