याेगेश की हत्या का आराेपी डिटेन, आज खुलासा करेगी पुलिस

अरथूना गढ़ी क्षेत्र के वजाकरा गांव के 20 वर्षीय याेगेश पाटीदार की हत्या के केस में पुलिस काे बुधवार काे बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने एक व्यक्ति काे डिटेन कर लिया है। आराेपी से पूछताछ के बाद पुलिस इस हत्या की गुत्थी काे सुलझाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। इस संबंध में डिप्टी सूर्यवीरसिंह से बात करने पर बताया कि वह इस केस के खुलासे के बेहद करीब पहुंच चुके है। हालांकि आगे कुछ भी जानकारी देने के लिए उन्हाेंने जांच शुरू हाेने का हवाला दिया। सूत्र बताते है कि शुक्रवार काे संभवत: पुलिस इसका खुलासा कर देगी। गाैरतलब है कि चार दिन पहले गलियाकाेट पुल के नीचे माही नदी में याेगेश का शव मिला था। शव के मुंह आैर हाथाें पर टेप लगी थी। याेगेश 3 दिन से लापता था। वह घर से जयपुर में उसके किसी मित्र से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनाें का कहना था कि उसके पास 40 से 50 हजार रुपए भी थे। लेकिन उसके शव के पास से काेई रुपए नहीं मिले थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रुपयाें के लिए याेगेश किसी साजिश का शिकार हुआ हाे।