Home News Business

फर्जी मार्कशीट प्रकरण में 6 और गिरफ्तारी:GNM कोर्स में लिया था दाखिला

Banswara
फर्जी मार्कशीट प्रकरण में 6 और गिरफ्तारी:GNM कोर्स में लिया था दाखिला
@HelloBanswara - Banswara -

एमजी हॉस्पिटल का मामला, अब तक कुल 29 गिरफ्तारियां, इनमें 22 महिलाएं

फर्जी मार्कशीट से एमजी हॉस्पिटल के GNM नर्सिंग कोर्स में दािखला लेने वाले 6 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल 29 गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें 19 महिलाएं शामिल हैं। इससे पहले अदालत मामले में गिरफ्तार 23 लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है। शहर कोतवाल रतनसिंह चौहान ने बताया कि फर्जीवाड़े के मामले में खरकोटी, पीपलखूंट जिला प्रतापगढ़ निवासी अर्पणा (22) पुत्री मोहनलाल डिंडोर, खेरडाबरा थाना भूंगड़ा निवासी गोविंद (19) पुत्र संतोष मीणा, चड़ला थाना खमेरा निवासी रीना (21) पुत्री रूपलाल कटारा, छतरीपाड़ा थाना खमेरा निवासी रणजीत कुमार (31) पुत्र शंकरलाल मईड़ा, नेगरेट थाना खमेरा निवासी गिरिजा (23) पुत्री देवजी डामोर, मियासा थाना खमेरा निवासी भावेश (21) पुत्र रमणलाल निनामा को गिरफ्तार किया गया है। ऐसा है मामला पुलिस ने बताया कि 4 अक्टूबर 2019 को एमजी हॉस्पिटल के PMO नंदलाल चरपोटा ने एक रिपोर्ट देकर करीब 35 अभ्यर्थियों के फर्जीवाड़े की सूचना दी थी। निदेशालय, चिकित्सा विभाग के निर्देश पर PMO ने बताया था कि आरोपियों की ओर से जम्मू एंड कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन बोर्ड ने आरोपियों की दी हुई मार्कशीट को गलत बताया है। साथ ही फर्जीवाड़े की आशंका जताई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की। मामले में अब भी करीब 6 गिरफ्तारियां बच रही हैं।

शेयर करे

More news

Search
×