Home News Business

महिला समेत तीन ने जहर पीकर की आत्महत्या, एक महिला लटकी फंदे पर

Banswara
महिला समेत तीन ने जहर पीकर की आत्महत्या, एक महिला लटकी फंदे पर
@HelloBanswara - Banswara -
महिला समेत तीन लोगों ने जहरखाकर व एक अन्य महिला नेफंदे पर लटककर आत्महत्या कीहै। जानकारी के मुताबिककुशलगढ़ थाना क्षेत्र के रूपा खेड़ानिवासी 18 वर्षीय मनीषा पुत्रमुकेश सुरावत ने पारिवारिकपरेशानियों से तंग आकर जहरीलापदार्थ खा लिया था। जिसकोएमजी में भर्ती कराया गया, जहांइलाज के दौरान उसकी मौत होगई। वहीं दूसरी घटना कसारवाड़ीके कबा की छायन निवासी 17वर्षीय प्रता पुत्र हवसिंह डामोर नेविषाक्त का सेवन कर लिया,जिसकी इलाज के दौरान एमजीअस्पताल में मौत हो गई। वहींतीसरी घटना में 35 वर्षीय विनोदपुत्र धीरा गरासिया निवासीसल्लोपाट की भी जहरीले पदार्थका सेवन करने से एमजीअस्पताल में इलाज के दौरान मौतहो गई। चौ​थी घटना सदर केप्रतापनगर सामरिया गांव की है।जहां 23 वर्षीय सुरता पति हरीशने फंदा लगाकर आत्महत्या करली। उसकी आत्महत्या का कारणस्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस नेसभी के शवों को पोस्टमार्टम केबाद परिवार के सुपुर्द किया है।
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×