शहर की कॉलोनियों में सड़कें नहीं, बारिश में चोटिल हो रहे लोग
शहर में कई कालोनियों में कई वर्षों से नई सड़कें नहीं बनी हैं और जहां बनी थीं वे भी बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इधर आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज और पानी की पाइप लाइन डालने खोदी गई सड़कों को अब तक ठीक नहीं किया गया है। जिससे शहरवासियों में काफी अधिक नाराजगी नजर आ रही है। शहर में बदहाल सड़कों को ठीक करवाने,सफाई व्यवस्था माकूल करने, नालियां निर्माण करवाने,विद्युत पोलों पर लाइटें लगाने आदि शिकायतें लिखित और मौखिक नगर परिषद, विद्युत विभाग,पीडब्ल्यूडी आदि विभागों में की हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनि धियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है और शहरवासी परेशानियों से त्रस्त हैं।
सचिन जैन ने बताया शहर के वार्ड नं. 20 में स्थित नाथेलाव कॉलोनी के शिव मंदिर के पीछे वाली गली में पिछले आठ वर्षों से कॉलोनी के लोग प्रशासन और नगरपरिषद कार्यालय में सड़क की मांग करते-करते थक चुके हैं। लेकिन न तो प्रशासन आैर न ही नगरपरिषद इस और ध्यान नहीं दे रहा है। कॉलोनी के लोग हाथ जोड़कर विनती भी कर के आए लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। यहां बड़ा नाला होने के कारण कुछ दिनों पहले एक अजगर भी निकला था, जिसके कारण बच्चे डर गए। वहीं महिलाओं को भी आने जाने में डर लगता है। शहर के महाराणा प्रताप सर्किल मुख्य चौराहे पर पिछले कई माह से तीन से चार बड़े -बड़े गड्ढे हो गए हैं।
जिसमें कई टू व्हीलर चालक गिर चुके हैं और कई लोगों को गंभीर चोट भी आई है। इन गड्ढों की वजह से कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। इसको लेकर महाराणा प्रताप सर्किल व्यापार मंडल के सचिन भावसार ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले एक थैलागाड़ी सामान सहित उलट गई थी। गनीमत रही की तब ट्रैफिक नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जयेश पंचाल ने बताया डूंगरपुर रोड स्थित कूपड़ा दशा माता मंदिर के पास मेन रोड़ पर सूखा पेड़ मुख्य मार्ग पर झुका होने से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। बारिश में जल्द से जल्द अगर इसे नहीं कटवाया गया, तो यहां आने वाले दर्शनार्थियों और इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो सकता हैं।
राहुल चावड़ा ने बताया शहर के अगरपुरा सेक्टर नंबर 8 में गणेश दूध डेयरी के पास दो से ढाई साल हो गए अभी तक सड़क नहीं बनी। यहां पर आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज लाइन डालने के बाद अब तक यहां सड़क नहीं बनी, जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां लगे विद्युत पोल में भी लाइट नहीं लगी होने से रात में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। सज्जन सिंह राठौड़ पार्षद ने बताया तुलसीराम वाल्मीकि के निवास के पास एक मात्र पानी पीने का साधन हैंडपंप है, जो खराब हो गया है। इस हैंड पंप से आसपास के करीबन 20 आदिवासी और वाल्मीकि परिवारों के मकान हैं, जिनके पीने के पानी के साथ सभी काम के लिए एक मात्र यही हैंडपंप था जो अभी खराब पड़ा हुआ है। इससे पीने के पानी कि समस्या बढ़ गई है। जमील खान ने बताया शहर के वार्ड नं 57 में पार्षद हेतल गरासिया को पिछले कई समय से लिखित और मौखिक शिकायत कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि सांईं मंदिर केनाल स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास से निकल रहे मंदारेश्वर मंदिर जाने वाले मार्ग पर अब तक सड़क नहीं बनने से यहां कीचड़ हो रहा है। जिसके कारण वाहन चालक आए दिन गिर रहे हैं, आमजन के साथ मंदिर की ओर जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आगामी कुछ दिनों में कावड़ यात्रा भी है। उस दौरान आवागमन बढ़ जाएगा और सड़क क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा होने की संभावना है।