Home News Business

बांसवाड़ा में 146 ग्राम पंचायत और 5 नई पंचायत समिति:आंबापुरा, सरेड़ी बड़ी, जौलाना, डूंगरा छोटा, और नाहरपुरा नई पंचायत समितियां बनीं

Banswara
बांसवाड़ा में 146 ग्राम पंचायत और 5 नई पंचायत समिति:आंबापुरा, सरेड़ी बड़ी, जौलाना, डूंगरा छोटा, और नाहरपुरा नई पंचायत समितियां बनीं
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले में अब 146 नई पंचायतों के साथ ही ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 561 हो जाएगी। आबापुरा, सरेड़ी बड़ी, जौलाना, डूंगरा छोटा, और नाहरपुरा नई पंचायत समितियां बनेंगी। दो ग्राम पंचायतों को बांसवाड़ा नगर परिषद में शामिल कर लिया गया है।

पंचायती राज अधिनियम के तहत सभी पंचायतों और पंचायत समितियों के गठन के प्रस्ताव का ड्राफ्ट सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने जारी कर दिया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल के अनुसार- प्रस्तावित, पुनर्गठित और नवसृजित ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों पर आमजन आपत्तियां 6 मई तक दे सकेंगे। उसके बाद 13 मई तक उनका निस्तारण कर 14 से 20 मई तक प्रस्ताव पंचायती राज विभाग को भेज दिए जाएंगे और 21 मई से 4 जून तक राज्य स्तर पर उनका निस्तारण होगा।

पिछली बार 2019 जुलाई में हुए परिसीमन में 11 पंचायत समितियों को बढ़ाकर 13 किया गया वहीं ग्राम पंचायतें भी 68 नई बनाई गई थी।

प्रस्तावित ग्राम पंचायतों का विवरण...

पंचायत समितिवर्तमाननईकुल
बांसवाड़ा421254
तलवाड़ा29432
छोटी सरवन21930
गढ़ी451560
अर्थूना271138
बागीदौरा32436
गांगड़तलाई30939
आनंदपुरी342761
घाटोल451358
कुशलगढ़331245
सज्जनगढ़382361
गनोड़ा23225
छोटी सरवा18523
कुल417146

561

पंचायतों के पुनर्गठन का काम 4 जून तक पूरा होगा। सोमवार को प्रस्तावों को प्रकाशित करवाने के बाद उन पर 6 मई तक आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं । आपत्तियों के निपटारे की समय सीमा 7 से 13 मई है। आपत्तियों के निपटारा करने के बाद राज्य सरकार को फाइनल प्रस्ताव भिजवाने के लिए 14 से 20 मई तक और सरकार के स्तर पर उन प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए 21 मई से 4 जून तक की समय सीमा निर्धारित की है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×