Home News Business

थाइलैंड में होटल दिलाने के नाम पर 2 साल पहले ठगे थे 1.16 करोड़, अब शादी के लिए ~20 लाख में किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर

Banswara
थाइलैंड में होटल दिलाने के नाम पर 2 साल पहले ठगे थे 1.16 करोड़, अब शादी के लिए ~20 लाख में किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर
@HelloBanswara - Banswara -
  • दाे दिन बाद ही पत्नी के साथ थाइलैंड भागने वाला था, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पुलिस को पता चला, आधे पैसे मौज-शौक में उड़ाए, आधे पिता को दिए, पिता फरार, अरथूना के युवक से की थी ठगी

आबू राेड से एक दूल्हा शाही अंदाज में शादी के लिए बीस लाख रुपए में हेलीकॉप्टर किराए पर लेकर गुजरात के डीसा गांव पहुंचा। साेशल मीडिया वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। तहकीकात की ताे पता चला कि दूल्हा शातिर ठग है। जिसने चार साल पहले बांसवाड़ा के अरथूना निवासी जयंत पंचाल से थाइलैंड में हाेटल लीज पर दिलाने के नाम पर 74 लाख रुपए की ठगी कर रखी है। जिसकी एफआईआर भी दर्ज है। इसके अलावा भी अरथूना के एक अन्य युवक के साथ भी 42 लाख ठग चुका है। शादी के दाे दिन बाद ही वह पत्नी के साथ थाइलैंड भागने की फिराक में था।

यस ब्यूटिक हाेटल को बेचने का सौदा किया था

अरथूना निवासी जयंत पांचाल ने 19 फरवरी 2020 काे अरथूना थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2017 में दिलीप, सुनय आरोपी सुरेंद्र के साथ उसके अरथूना स्थित निवास पर पहंुचे। उन्होंने जयंत काे बताया कि थाइलैंड में यस ब्यूटिक हाेटल कम दाम पर बिक रहा है। यदि वह इसमें इंवेस्ट करता है ताे उसे दस लाख रुपए प्रतिमाह मुनाफा हाेगा।

जिसके साथ ठगी की उसकी पिछले साल काेराेना से माैत, भाई लड़ेगा केस

धाेखाधड़ी के शिकार हुए जयंत पंचाल का पिछले साल काेराेना से देहांत हाे गया। एफआईआर दर्ज कराने के सात माह बाद वह पॉजिटिव हाे गया था। पीछे परिवार में उसकी पत्नी व छह-छह साल के दाे बच्चे हैं। आरोपी के खिलाफ ठगी की यह लड़ाई अब जयंत के भाई रामकृष्ण पंचाल लड़ रहे हैं।

दोस्त ने ही मिलाया

दोस्त दिलीप सवाेत के भांजे आनंदपुरी के सुनय शाह से उसका परिचय था। सुनय ने उदयपुर में साथ पढ़ने वाले सुरेंद्र राठाैड़ के साथ पटाया (थाइलैंड) में रेस्टोरेंट खाेला है। इन्हीं दोस्तों ने जयंत को यह बोलकर झांसे में लिया कि यदि वह थाइलैंड में रहकर हाेटल नहीं चलाना चाहे ताे वे उसका हाेटल चला लेंगे व उसे घर बैठे प्रतिमाह छह लाख रुपए दे देंगे। इसका एक एग्रीमेंट भी किया।

एग्रीमेंट से खुला मामला

पैसा मिलने पर आरोपी सुरेंद्र ने एग्रीमेंट की काॅपी भेजी। यह एग्रीमेंट जयंत के बजाय सुरेंद्र के नाम से ही था, जिसमें राशि भी बढ़कर 72 लाख रुपए हाे गई। बकाया राशि एक माह में अदा करने की शर्त जुड़ी थी। सुरेंद्र ने झूठ बोला कि जयंत के नाम का वर्क परमिट नहीं हाेने से उसने अपने नाम से एग्रीमेंट बनवाया है। जयंत ने आरोपी से हाेटल का पजेशन मांगा ताे वह टालमटोल करने लगा। इस संबंध में तहकीकात की ताे पता चला कि एग्रीमेंट ही फर्जी है।

शौक ने पहुंचाया जेल

पुलिस पूछताछ में उसने ठगी की राशि में कुछ पैसा थाइलैंड में माैज-शाैक में उड़ाने व कुछ पैसा अपनी शादी में खर्च करना बताया। ठगी की आधी राशि उसने अपने पिता रमेश कुमार काे देना बताई। उसके पिता फरार है। पुलिस उसकी आबू राेड स्थित उनकी संपत्ति व बैंक में जमा राशि का ब्याेरा एकत्रित कर रही है। रिमांड अवधि पूरी हाेने पर पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रिश्तेदारों ने वीडियो वायरल किए तो फंसा

इसकी जानकारी पुलिस काे मिली ताे एसपी राजेश कुमार मीणा ने अरथूना थानाधिकारी हिम्मत बुनकर के नेतृत्व में एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए रवाना की। पुलिस टीम ने शादी के अगले दिन ही ठगी के आरोपी आबू राेड के लूनियापुरा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार राठाैड़ माली के घर पहुंच गई। उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई।

शेयर करे

More news

Search
×