Home News Business

आठ साल की बालिका काे कुएं में धक्का देकर हत्या करने की अाराेपी महिला काे आजीवन कारावास

Banswara
आठ साल की बालिका काे कुएं में धक्का देकर हत्या करने की अाराेपी महिला काे आजीवन कारावास
@HelloBanswara - Banswara -

आंबापुरा थाना इलाके में 15 महीने पहले की घटना, चाेरी की बदनामी का बदला लेने के लिए की थी हत्या

 

आंबापुरा थाना इलाके में पिछले साल मई महीने में कुएं मंे धक्का देकर 8 साल की माया की हत्या के प्रकरण में जिला एवं सेशन काेर्ट ने गुरुवार काे अाराेपी महिला गुड्डी काे हत्या का दाेषी मानते हुए अाजीवन कारावास और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई।

लाेक अभियाेजक शाहिद खान पठान ने बताया कि घटना आंबापुरा थाना क्षेत्र में पिछले साल मई की थी। प्रार्थिया थावरी ने एमजी अस्पताल में एक रिपाेर्ट पेश की थी कि पिछले साल 8 मई की सुबह 9:30 बजे उसकी पाेती माया घर पर थी। उसके जेठ के लड़के की बहू गुड्डी घर आई और उसकी पाेती माया काे लकड़ी बिनने के लिए ले गई। थाेड़ी देर बाद गुड्डी ने बताया कि माया करी महुड़ा वाला कुऐं देखने गई है। जिस पर थावरी कुएं पर तलाशने गई।

जहां कुएं के भीतर पानी पर उसकी पाेती माया की चप्पलें देखी। जिस पर उसे संदेह हुआ ओर लाैटकर उसने परिजनाें और ग्रामीणाें काे बताया। बाद में कुएं में तलाशने पर माया का शव मिला। जिस पर थावरी ने गुड्डी पर संदेह जताया था कि गुड्डी उसकी पाेती माया काे साथ ले गई और कुएं में धक्का देकर मार डाला। रिपाेर्ट आधार पर आंबापुरा पुलिस ने गुड्डी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज काेर्ट में चालान पेश किया।

प्रकरण में अभियाेजन पक्ष द्वारा कुल 10 गवाह और दस्तावेज काेर्ट में पेश किए। प्रकरण में परिस्थितिजन्य साक्ष्य से साबित हुआ कि गुड्डी घटना से दाे दिन पहले वरसेंग के घर रात काे चाेरी करने गई थी। लेकिन जल्दबाजी में अपनी चप्पलें वहीं छाेड़ आई।

वरसेंग ने वह चप्पलें सभी काे दिखाई ताे उस वक्त माया ने वह चप्पलें पहचानते हुए गुड्डी की हाेना बताया। इस बात काे लेकर झगड़ा भी हुअा। इसी रंजिश काे लेकर गुड्डी ने माया से बदला लेने की साेची अाेर साजिश के तहत माया की हत्या कर दी।

शेयर करे

More news

Search
×