दंपति से लूट के आरोपी गिरफ्तार: पहले जीप से टक्कर मारी फिर दंपति को बाहर निकालकर मारपीट के बाद लूट की वारदात को दिया अंजाम
सदर थाना क्षेत्र के बांसवाड़ा- जयपुर मुख्य मार्ग के तेजपुर गांव के पास गुर्जरवाड़ा नेशनल हाइवे के पास 10 नवंबर की शाम 6:30 करीब हुई लूट में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। घाटोल की तरफ से कार में सवार होकर डॉक्टर दंपति रविंद्र डामोर पुत्र कानुलाल डामोर एवं पत्नी उषा और पांच वर्षीय बेटे नव्यांश सहित बांसवाड़ा बांसवाड़ा आ रहे थे। तभी सामने आ रही बोलोरो सवार ने गपलत पूर्वक टक्कर मारकर बोलरो जीप सवार तीन बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को रोककर बाहर निकालकर मारपीट की मोबाइल लूट लिया। इसके बाद दंपति ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के दिशा निर्देशन में सदर थाना अधिकारी बुधाराम विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम के हरिश्चंद्रसिंह, एएसआई रमेशचंद्र , एएसआई परीक्षित त्रिवेदी, हेड कांस्टेबल कांतिलाल हाडा, हेड कांस्टेबल फुलशंकर कांस्टेबल यशवर्धन सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल गौरव सुथार, कांस्टेबल राहुल कुमार, चालक कानि, लोकन्द्रसिंह मय टीम द्वारा छगन ने जांच शुरू की। मुखबिर तंत्र एवं आ सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश कर रकमचंद पुत्र मनजी मईड़ा, दिनेश पुत्र मनजी मईड़ा, दिनेश पुत्र फुलिया मईड़ा तीनों निवासी गणेशीलाल पाड़ला थाना भुंगड़ा को घटना मे प्रयुक्त बोलरों जीप सहित तीनो गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूट का मोबाईल बरामद कर कोर्ट मे पेश कर कर पीसी रिमांड ली गई।
कंटेंट- हेमंत पंड्या चिडियावासा।