Home News Business

बालक की हत्या के दोषी काे आजीवन कारावास

Banswara
बालक की हत्या के दोषी काे आजीवन कारावास
@HelloBanswara - Banswara -
हत्या के चार साल पुराने केस में अपर जिला एवं सेशन काेर्ट ने माेर बाेरदा के शंकर मईड़ा काे दोषी मानते हुए आजीवन कठाेर कारावास से दंडित किया। वारदात लोहारिया थाना क्षेत्र में 2018 की है। खेड़ापाड़ा दुदका के कांतिलाल आहारी पुलिस काे दी रिपोर्ट दी थी उसका बेटा मंगलिया खाे गया है।

पुलिस के साथ बेटे काे तलाशने पर पनाली का खाेरा जंगल में बेटे का शव मिला था। अपर लोक अभियोजक शाहिद खान पठान ने बताया कि ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष ने 21 गवाह अाैर 39 दस्तावेज़ पेश किए। प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर न्यायाधीश नवीन कुमार चौधरी ने अभियुक्त शंकर को 10 वर्ष कठोर कारावास, आजीवन कारावास अाैर 1 लाख रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ बांसवाड़ा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रथम व द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। संस्थान में सिविल, विद्युत एवं यांत्रिकी ब्रांच में आवेदन कर सकते हैं। प्रधानाचार्य विजय नगराज बोरसे ने बताया कि प्रथम वर्ष के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण और द्वितीय वर्ष में न्यूनतम योग्यता 12वीं विज्ञान या आईटीआई होना अनिवार्य है। प्रथम वर्ष में 19 से 22 सितम्बर तथा द्वितीय वर्ष में 16 से 20 सितम्बर तक प्रवेश होंगे।

शेयर करे

More news

Search
×