Home News Business

महिला प्रधान सहित 30 के खिलाफ FIR:BDO ने खमेरा थाने में दी शिकायत, SDO ने 24 घंटे बाद सुबह 11 बजे पंचायत समिति के ताले खोले

Banswara
महिला प्रधान सहित 30 के खिलाफ FIR:BDO ने खमेरा थाने में दी शिकायत, SDO ने 24 घंटे बाद सुबह 11 बजे पंचायत समिति के ताले खोले
@HelloBanswara - Banswara -
BDO सुनील वर्मा।
BDO सुनील वर्मा।

यूं हुआ था विवाद
हकीकत में 7 जुलाई को BDO सुनील वर्मा ने धाटोल पंचायत समिति में पदभार संभाला था। इसके बाद से उनकी और महिला प्रधान हरकू देवी के बीच वैचारिक मतभेद रहा। हरकू देवी के पति और कांग्रेस लीडर पूनमचंद ने राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल कर BDO को APO करा दिया। 13 अप्रेल को वर्मा के APO आदेश हुए। इसके बाद से वर्मा छुट्‌टी पर थे। बुधवार को वर्मा ने कार्यालय जोइन किया तो प्रधान सहित अन्य नेता पंचायत समिति कार्यालय पर ताला जड़ गए।

प्रधान हरकू देवी।
प्रधान हरकू देवी।

पतियों से नाराज थे BDO

पंचायत समिति में प्रधान पति के अनावश्यक हस्तक्षेप को लेकर विवाद में आए BDO ने थाने में की शिकायत में अधिकांश नेताओं के पति और ससुर के ही नाम लिखाए हैं। सूची में प्रधान के अलावा उनके पति पूनमचंद्र निनामा, वाडगुन सरपंच धूलजी चरपोटा, सवनिया महिला सरपंच के ससुर खोमजी मईड़ा, दुदका सरपंच प्रतिनिधि विमल, भोयर सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल, नागवाला सरपंच कन्हैयालाल, डूंगर सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मणलाल निनामा, प्रधान का सहयोगी हीरालाल, बामनपाड़ा सरपंच प्रभुलाल, नीचली मोरड़ी के भरतलाल, गोलियावाड़ा सरपंच पति मोहनलाल, रुंजिया सरपंच प्रतिनिधि कालूराम, निचली मोरडी पंचायत समिति सदस्य पति सहित अन्य 15 के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

BDO कार्यालय का ताला हुए SDO
BDO कार्यालय का ताला हुए SDO

SDO ने खोले चैनल गेट के ताले
BDO व प्रधान के बीच घमासान को देखते हुए पंचायत समिति का कोई कर्मचारी ताला खोलने को राजी नहीं हुआ। इस पर खुद SDO विजयेश पंड्या मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुबह 11 बजकर 9 मिनट पर चैनल गेट के साथ विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष का ताला खोला। पंड्या ने बताया कि उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के बाद उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। इसके बाद दरवाजे खुलवाए गए।
टारगेट पर महिला नेताओं के पति
BDO सुनील वर्मा ने बताया कि ताले जड़ने जैसी घटनाओं में नेताओं के पति और प्रतिनिधि ज्यादा थे। ऐसे में पत्नी के नाम पर राजनीति करने वाले पतियों के खिलाफ धारा 38 पंचायती राज एक्ट के तहत उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह राजस्थान सिविल सेवा अधिकरण से APO आदेश के खिलाफ स्टे भी ले आए हैं। वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश पर ही वह ग्राम पंचायत एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिसे स्थानीय नेता अन्यथा ले रहे हैं।
स्थानीय कांग्रेस में दो खेमे
प्रधान और BDO की लड़ाई को लेकर घाटोल में कांग्रेस पार्टी दो खेमों में बंट गई है। एक खेमा BDO को सपोर्ट कर रहा है, जबकि दूसरा खेमा प्रधान को देखते हुए विरोध में खड़ा हुआ है। पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा पहले ही कह चुके हैं कि उनका इस मामले में कोई लेनादेना नहीं है। जिले में दो मंत्री हैं और जिला प्रमुख भी कांग्रेस की हैं। उनसे ही इस बारे में बात की जाए तो ठीक है।

कंटेंट : किशोर बुनकर (घाटोल)

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×