शहर की सड़कें बदहाल:कलेक्टर बोले- शहर और गांव की सड़कों की मॉनिटरिंग स्वयं अधिकारी करें,सभापति को कहा जल्द काम पूरा करें
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सड़कों से संबंधित बैठक हुई। इसमें कलेक्टर डॉ इंद्रजीत ने बांसवाडा जिले में वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत किए जाने और रास्तों को ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारीयों को दिए।बैठक में सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, एडीएम अभिषेक गोयल, सीईओ गोपाल लाल स्वर्णकार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एम सी मीणा, आरयूआईडीपी अधीक्षण अभियन्ता हंसराज मीणा,माही परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता आर सी मीणा, आर एस आरडीसी के अधिकारीग,नगरपरिषद बांसवाडा के आयुक्त सोहेल शेख, अधिशासी अीिायनता संजय फिलिप सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर ने जिले की सडकों की समीक्षा करते हुए बताया कि शहरों व गांवों में क्षतिग्रस्त हो गई सडकों की युद्वस्तर पर मरम्मत करें और आवागम को सुगम बनाए। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सडको के मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता व मानक के अनुरुप करने के निर्देश दिए। डॉ इन्द्रजीत ने नगरपरिषद को निर्देश दिए कि शहर की सड़कों के मरममत कार्य को शीघ्र प्रारंभ समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण शहर व गांवों की सडको को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे खुद क्षतिग्रस्त सडकों के मरम्मत कार्य की मॉनेटरिग करें मरममत कार्य में अच्छी सामग्री का उपयोग किया जाए। उन्होंने सड़को के मरम्मत कार्य को जल्दी से जल्दी शुरु कर पूरा करे।